Friday, October 11, 2024
Google search engine
Homeइलेक्ट्रॉनिकAmazon Deals 2024: 1500 रुपये से भी कम में मिल रहे ये...

Amazon Deals 2024: 1500 रुपये से भी कम में मिल रहे ये कीपैड फोन्स, फ्री म्यूजिक के साथ कर पाएंगे UPI पेमेंट

असल न्यूज़: अमेज़न कस्टमर्स को स्मार्टफोन्स से लेकर PC तक हर चीज़ पर बंपर डिस्काउंट देता है. इस बार अमेज़न फीचर फोंस पर भी भारी डिस्काउंट दे रहा है और यह ऑफर्स 23 मई, 2024 तक चलेंगे. इस सेल में फीचर फोंस पर 50% तक का ऑफ मिलेगा. अगर आप एक कीपैड फोन देख रहे हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं. खास बात है कि इन कीपैड फोन्स को आप एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं.

Nokia All-New 105

नोकिया के इस फीचर फ़ोन में सिंगल सिम का सपोर्ट मिलता है. इस कीपैड फ़ोन में बिल्ट इन UPI पेमेंट की सुविधा भी मिलती है. इस फ़ोन में आप 500 SMS और 2000 Contacts तक सेव कर सकते है. इसी के साथ इसमें आपको वायरलेस FM रेडियो और काफी समय तक चलने वाली बैटरी मिलती है. इसकी कीमत 1199 रुपये है, इससे आप सिर्फ 109 रुपये की मासिक किश्त में भी अपना बना सकते है.

itel SG600

इस फीचर में 2.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है. इस फ़ोन की बैटरी कैपेसिटी 1900 mAH की है. इस फ़ोन में भी UPI pay का ऑप्शन मिलता है. इसी के साथ फोन में 1.3MP का कैमरा फ़्लैश के साथ मिलता है. इसकी कीमत 1499 रुपये है और इस फ़ोन को आप सिर्फ 136 रुपये प्रतिमाह देकर भी खरीद सकते हैं.

Jio Bharat B1 4G

इस फीचर फ़ोन को Jio स्मार्टफ़ोन वाली सुविधाए देता है. UPI पेमेंट के साथ इसमें Entertainment के लिए JioCinema और JioSaavn का भी सपोर्ट मिलता है. इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले मिलता है. फ़ोन में 2000mAH की बैटरी और 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है. इसकी कीमत 1,299 रुपये है और इसे 118 रुपये की मासिक किश्त में भी ख़रीदा जा सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments