Friday, December 6, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCRजानिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लास 11 एडमिशन कब होगा? आ...

जानिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लास 11 एडमिशन कब होगा? आ गया शेड्यूल.

असल न्यूज़: दिल्ली सरकारी स्कूलों में क्लास 11 के लिए 22 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया edudel.nic.in पर शुरू होगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ‘नॉन प्लान एडमिशन’ के तहत सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में दाखिले करेंगे। तीन चरण में दाखिले होंगे- 22 मई से 7 जून, 1 जुलाई से 10 जुलाई तक। पहले चरण में 18 जून को लिस्ट जारी होगी। दूसरे चरण में 22 जुलाई को और तीसरे चरण में 20 अगस्त को लिस्ट जारी होगी।

पहले चरण में दस्तावेजों के सत्यापन के साथ 19 जून से 29 जून तक दाखिले होंगे। दूसरे चरण के दाखिले 23 जुलाई से 31 जुलाई तक और तीसरे चरण में 21 अगस्त से 31 अगस्त तक होंगे।

Delhi 11th Admission 2024 Schedule: दिल्ली 11वीं एडमिशन शेड्यूल
दिल्ली क्लास 11 एडमिशन 2024 आवेदन कब करें लिस्ट कब आएगी दाखिला कब होगा
दिल्ली 11th एडमिशन 2024 फेज 1 22 मई से 7 जून 18 जून 19 दून से 29 जून
दिल्ली 11वीं एडमिशन 2024 फेज 2 1 जुलाई से 10 जुलाई 22 जुलाई 23 से 31 जुलाई
दिल्ली क्लास 11 2024 एडमिशन फेज 3 – 20 अगस्त 21 से 31 अगस्त

Delhi Govt School Admission 2024 Class 11: योग्यता क्या है?
क्लास 11 के लिए वे स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं, जो क्लास 10 में किसी भी बोर्ड से पास हों। जिन स्टूडेंट्स ने शिक्षा निदेशालय के सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल से 10वीं की है, वो इन सीटों के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।

उम्र 15 साल पूरी और 17 साल से कम की शर्त लागू होगी। हालांकि, स्टूडेंट्स को एक साल तक छूट मिलेगी, बशर्ते क्लास 10 मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास हो और गैप ईयर ना हो।
दिव्यांग स्टूडेंट्स को न्यूनतम उम्र में 6 महीने की छूट और अधिकतम में 4 साल की छूट प्रिंसिपल दे सकते हैं।

Delhi 11th Admission 2024 Eligibility: साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स
साइंस (मैथ्स और मैथ्स के बिना ) स्ट्रीम के लिए क्लास 10 में 55% होना चाहिए। मैथ्स के साथ के लिए मैथ्स का कम से कम स्कोर 50% और इसके बिना मैथ्स का स्कोर मिनिमम 40% होना चाहिए।

इंग्लिश और साइंस में कम से कम 50% की शर्त है। कॉमर्स (मैथ्स और मैथ्स के बिना) के लिए कम से कम 50% स्कोर (इंग्लिश में कम से कम 45%, मैथ्स में 50% और सोशल साइंस में 45%) वाला स्टूडेंट अप्लाई कर सकता है। मैथ्स के साथ के लिए मैथ्स में कम से कम 50% अंक की शर्त है।

ह्यूमैनिटीज के लिए पास स्टूडेंट अप्लाई कर सकता है। इकनॉमिक्स के लिए कम से कम 45% और मैथ्स के लिए मैथ्स में कम से कम 50% स्कोर जरूरी है। आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए इस एलिजिबिलिटी में 5% की छूट है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular