असल न्यूज़: देश भर में आज से 3 नए अपराधी कानून लागू हो गए हैं जो कि भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव लाएंगे.
बता दें देश भर से आज से नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं जिसके चलते आज दिल्ली के कमला मार्केट थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत पहली एफआईआर दर्ज की गई है. यह FIR एक रेहडी-पटरी वाले के खिलाफ दर्ज की गई है
बताते चलें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के नीचे अवरोध पैदा करने और बिक्री करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 के तहत एक रेहडी-पटरी वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, पुलिस FIR के अनुसार आरोपी की पहचान बिहार के बाढ़ निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है
बता दें पुलिस ने FIR में लिखा है कि आरोपी मुख्य सड़क के पास एक ठेले पर तंबाकू और पानी बेच रहा था जिससे वहां से गुजरने वाले आने-जाने वालों को परेशानी हो रही थी जब इस इलाके में गस्त कर रही पुलिस ने आरोपी को अपना ठेला हटाने को कहा तो उसने अधिकारियों की बात को अनसुना कर दिया
आज से तीन नए आपराधिक कानून लागू, FIR दर्ज करने से लेकर फैसला सुनाने तक की समयसीमा तय.