असल न्यूज़: बारिश का मौसम शुरू हुआ नहीं कि देश के कई राज्यों में बाढ़ की समस्या भी शुरू हो चुकी है. इससे जल जनित बीमारियां, इंफेक्शन आदि से लोग तो ग्रस्त होते ही हैं साथ ही कीड़े-मकोड़े, जीव-जंतुओं के काटने और घर में घुसने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. गांवों, पहाड़ी, जंगल, पार्क, नदी, नालों आदि के पास जिनका घर होता है, उन्हें अधिक समस्याएं होती हैं. खासकर, जिनका घर ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर हो, उन्हें हर तरह के जीव-जंतुओं से बचकर रहना चाहिए. छोटे-मोटे कीड़े मकोड़ों को तो कई तरह के कीटनाशक या घरेलू नुस्खों से आप आसानी से मार या भगा सकते हैं, लेकिन घर में सांप घुस जाए तो आप क्या करेंगे?
जी हां, बारिश में पानी वाले सांप या कई अन्य किस्म के सांपों के आने की खबरें खूब सामने आती हैं. ऐसे में पहले से तैयारी या सावधानी ना बरती जाए तो यह आपके और आपके परिवार के सदस्यों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. तो बारिश के सीजन में कैसे अपने घर से सांप को दूर रख सकते हैं? इसका जवाब आपके पास नहीं है तो हम आपको बेहद ही सिंपल सा तरीका बताने जा रहे हैं. आपको अधिक मेहतन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बस लगाना होगा अपने घर की बालकनी, छत और दरवाजे पर सर्पगंधा ‘Sarpagandha’ का पौधा.