Saturday, September 7, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCRदिल्ली में कांवड़ शिविर सीसीटीवी कैमरों से होंगे लैस, कांवड़ियों के लिए...

दिल्ली में कांवड़ शिविर सीसीटीवी कैमरों से होंगे लैस, कांवड़ियों के लिए होटल जैसा चैक-इन सिस्टम.

असल न्यूज़: सावन का माह है। कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। दिल्ली में सैकड़ों कांवड़ यात्री रोजाना आ रहे हैं। ऐसे में उनके लिए लगने वाले कांवड़ सेवा शिविरों के संचालक तेजी के साथ तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने राजधानी में शिविरों की शुक्रवार से शुरुआत होने की जानकारी दी है।

दरअसल, कांवड़ सेवा शिविरों में कांवड़ियों के लिए विश्राम करने, खाने-पीने व अन्य आवश्यकताओं की पूरी व्यवस्था होती है। यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। यहां चिकित्सा सुविधाएं, कांवड़ियों की सुरक्षा जैसी अन्य दूसरी सुविधाओं का इंतजाम रहता है।

शिविर में एक साथ रह सकेंगे हजारों लोग
दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने शहीदनगर फ्लाईओवर के पास लगे एक शिविर के संचालक ने बताया कि उनके यहां अभी से कांवड़िए आने लग गए हैं। हालांकि, उनके शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को होना है, फिर भी उन्होंने कांवड़ियों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इतना ही नहीं, उनके लिए भोजन, आराम के लिए बिस्तर, बाथरूम, पंखा, पीने का पानी इत्यादि का सही से इंतजाम किया गया है। फिलहाल उनके यहां रोजाना करीब 10 लोग आ रहे हैं, लेकिन उनके शिविर की क्षमता दो से चार हजार लोगों की है।

शिविरों में होगा होटल जैसा चैक-इन सिस्टम
वहीं, शाहदरा में श्याम लाल कॉलेज के सामने लगे शिविर के संचालक अशोक कुमार ने जानकारी दी कि उनके यहां निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। सुरक्षा इंतजाम के लिए पुलिस की मदद ली जाएगी और कांवड़ियों के रिकॉर्ड के लिए होटल जैसा चैक इन सिस्टम रहेगा। इसमें उन्हें अपना नाम, फोन नंबर, कहां से आए हैं और कहां जाएंगे जैसी अन्य दूसरी जानकारी देनी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments