असल न्यूज़: हिंदू पंचांग के अनुसार 22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो चुकी है और 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन इसका समापन होगा. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस पूरे माह की गई भगवान शिव की उपासना विशेष फल प्रदान करती है. इस माह में देवों के देव महादेव का विधिपूर्वक अभिषेक करना बहुत ही शुभ माना गया है. ये माह लाभ कमाने के लिए बहुत ही लाभदायी माना गया है.
Sawan Kavad Niyam: कांवड़ में क्यों भरा जाता है गंगाजल, क्या है इसके नियम और कारण.
सावन में अगर भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा की जाए, तो व्यकति क मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. सावन में आने वाले सोमवार का और भी अधिक महत्व बढ़ जाता है. इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ेंगे. इन पांचों सोमवार को कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. ऐसे में सोमवार के दिन भगवान शिव के साथ एक खास दीया जलाने से व्यक्ति को बड़ा लाभ हो सकता है.