Saturday, September 7, 2024
Google search engine
Homeक्राइमशाहरुख खान के खाते में आया लूट का पैसा, पहुंच गई पुलिस.

शाहरुख खान के खाते में आया लूट का पैसा, पहुंच गई पुलिस.

असल न्यूज़: मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने शहर की महिला डॉक्टर को डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 38 लाख की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को भोपाल से गिरफ्तार किया है. गैंग के लोग ठगी की रकम को यूएई और चीन भेजते थे. पुलिस पकड़े गए गैंग से पूछताछ के साथ ही उनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है. गैंग ने ग्वालियर की डॉ. सुजाता बापट को डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर 38 लाख रुपये ट्रांसफर कराये थे. आरोपियों ने दो खातों में 38 लाख की राशि ट्रांसफर कराई थी.

यह भी देखें-

बाद में ठगी की ये रकम कई अलग-अलग बैंक खातों मे ट्रांसफर की गई थी. तकनीकी जानकारी के आधार पर इन खातों में से एक खाता को चिन्हित किया गया, जिसमें राशि पहुंची थीं, वह खाता भोपाल का पाया गया, जिसके खाताधारक की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भोपाल रवाना की गई. आरोपी खाताधारक शाहरुख खान निवासी एशबाग भोपाल और उसके साथी लईक बेग निवासी बुधवार को भोपाल से गिरफ्तार किया गया.

दोनो आरोपियों से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल फोन की जांच की गई तो खुलासा हुआ कि आरोपी लईक बेग अपने चाइनीज और यूएई के साथियों के साथ मिलकर इस तरह के सायबर फ्रॉड की वारदातों को अंजाम दे रहा है. यह फ्रॉडस्टर चीन-यूएई से ऑपरेट कर रहे हैं. इन लोगों के द्वारा फ्रॉड की राशि को यूएसडीटी के माध्यम से आगे अपने साथियों को यूएई- चीन में भेजा जा रहा था. आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन्होंने अभी तक इस तरह के कितने वारदात को अंजाम दिया है, इसकी भी पूछताछ की जा रही है.

पुलिस को बताया था कि राजीव गुप्ता नाम के व्यक्ति का उनके पास कॉल आया था और उसने बोला था कि वह डीएचएल से बात कर रहा है. आपका एक पार्सल लखनऊ से म्यांमार के लिए बुक हुआ है, जिसमें 20 पासपोर्ट, तीन क्रेडिट कार्ड, एक लैपटॉप, 50 ग्राम एमडीएमए और 04 किलोग्राम क्लॉथ हैं. बुकिंग एड्रेस ए-16 ओमनगर रोड पवनपुरी आलमबाग लखनऊ से हुआ है. पीड़िता ने फोन पर मना भी किया तो आरोपी ने बोला कि कुछ गड़बड़ है आप आलमबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत करें.

इस दौरान पीड़िता ने बताया कि वह तो ग्वालियर में हैं, तो उसने बोला कि मैं आपकी कॉल पुलिस स्टेशन कनेक्ट करता हूं तो उसने बोला कि आप टेलीग्राम यूज करती हैं तो उन्होंने कहा नहीं, जिस पर उसने टेलीग्राम डाउनलोड करने के लिये कहा. इसके बाद पीड़िता ने टेलीग्राम डाउनलोड किया तो उसपर वीडियो कॉल आया और फिर एक पुलिस यूनिफार्म पहने हुए व्यक्ति पुलिस स्टेशन जैसे कमरे से नजर आ रहा था.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments