अजय शर्मा: “असल न्यूज़”-बीते बुधवार की रात अलीपुर-ब्लाक शिव मार्किट की पहली मंजिल के ऊपर बने ऑफिस में चोर दो इंवेटर के बैटरी चुरा ले गए, जिसकी जानकारी वीरवार की सुबह जब मालूम हुई तो चोरी के बारे में पुलिस को सुचना दी गई, चोरी की सुचना मिलते ही अलीपुर थाना प्रभारी शलेंद्र शर्मा ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठ्न किया और टीम में एसआई बिजेंदर, एएसआई हृदेश, हेड कांस्टेबल सुभाष, हेड कांस्टेबल अमित, संदीप राणा, हेड कांस्टेबल रामजी हेड कांस्टेबल प्रवीण शामिल किया, पुलिस टीम ने घंटा से जाँच करते हुए 12 घंटे के भीतर ही चोर को चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।
यह भी देखें:-
बता दें की चोरी की वारदात की सुचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बुधवार की रात के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खगांला शुरु कर दिया, सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 1:30 बजे एक शक्श को देखा गया उसकी गतिविधिया संदिघ्त लगी, पुलिस ने उस शक्श की गहनता से पड़ताल की और अधिक जाँच की तो उस संदिग्ध की पहचान ‘बाबुल’ जोकि अलीपुर नेहरू इंक्लेव में रहता हे और मूल रूप से बिहार का रहने वाला पाया गया, पकडे गए आरोपी से पुलिस जब सख्ती से पूछताछ की आरोपी बाबुल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और चोरी की गई दोनों बैटरियां भी पुलिस ने बरामद कर ली हैं.
बता दें पुलिस जाँच में आरोपी ने बताया की वह दिन में गाड़ी पर काम करता था और रात को इलाके में चोरी किया करता था, फ़िलहाल अलीपुर थाना पुलिस पकड़े गए आरोपी बाबुल से यह जानने की कोशिश कर रही है आरोपी कब से चोरी की वादतों को इंजाम दिया करता है और कहाँ कहाँ उसने चोरी की है.