Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCRदिल्ली में एमसीडी ने बंद किए 30 स्कूल-शिक्षकों और कर्मचारियों का भी...

दिल्ली में एमसीडी ने बंद किए 30 स्कूल-शिक्षकों और कर्मचारियों का भी तबादला.

असल न्यूज़: एमसीडी ने अपने 30 स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। इन स्कूलों का उनके परिसर में चल रहे दूसरी पाली के स्कूलों में विलय किया है। बताया जा रहा है कि 30 स्कूलों में बच्चों की संख्या कम होने के कारण विलय किया है। इसके अलावा कई स्कूलों में बिल्डिंग में कमरों की उपलब्धता के मद्देनजर उनमें दो पाली के बजाय एक पाली में स्कूल चलाने का निर्णय लिया है।

यह भी देखें:-

एमसीडी ने 30 स्कूल बंद करने के संबंध में शुक्रवार को आदेेश जारी कर दिया। इसके अलावा इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों का भी तबादला कर दिया है और उनको 20 अगस्त तक नए स्थान पर रिपोर्ट करनेे का निर्देश दिया है। एमसीडी ने मध्य जोेन में तुगलकाबाद नंबर-दो बॉयज-दो, डी-ब्लॉक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (एनएफसी) उर्दू को-एड, अबुल फजल-एक हिंदी, अबुल फज़ल-द्वितीय उर्दू, तुगलकाबाद एक्सटेंशन नंबर-एक-दो, ओखला हिंदी-दो, ओखला उर्दू, गोविंद पुरी-दो, लाल-कुआं-दो, सिटी-एसपी जोन में ललिता ब्लॉक-दो द्वितीय शास्त्री नगर, नई बस्ती किशन गंज (बाल), सिविल लाइन जोन में बबादली-दो, संत रविदास नगर नगर एच ब्लाॅक-दो, संत रविदास नगर नगर के ब्लाॅक-दो, संत रविदास नगर नगर ई ब्लाॅक-दो, रामेश्वर नगर-दोे, नरेला जोन पाना पापोसिया-दो, नजफगढ़ जोन में इंद्रा पार्क-दो, केशवपुरम जोन में शकूरपुर जी-दो, सी-दो वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र, जेजे वजीरपुर ओल्ड-दो, ए-दो अशोक विहार, रोहिणी जोन में मंगोलपुरी ओ-दो, मंगोलपुरी एस-दो, मंगोलपुरी ई-दोे, दक्षिण जोन में बसंत नगर (बाल), कालकाजी डीडीए-दो, डाॅ. एएन सेक्टर-एक नंबर-एक (बाल), डाॅ. एएन सेक्टर-दो नंबर-एक (बाल), डीडीए स्लम कालका जी-दो व सीपीडब्ल्यूडी वसंत विहार (बाल) को बंद किया गया है।

स्कूलों को बंद करने का कदम जनविरोधी : कपूर
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एमसीडी के 30 स्कूलों को बंद करने के निर्णय को जनविरोधी करार दिया है। इस मामले में उन्होंने मेयर से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि 30 स्कूलों को बंद करने के पीछे उनमें बच्चों की संख्या कम होना है। इस तरह आम आदमी पार्टी के शिक्षा को बढ़ावा देने के दावों की पोल खुल गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments