असल न्यूज़-‘अजय शर्मा’:अलीपुर में जब भारत से देश आजाद हुआ है दंगल का प्रचलन है यहां पर प्रति वर्ष 15 अगस्त एक विशाल दंगल का आयोजन किया जाता रहा है देश-विदेश से यहां आकर नामी पहलवान अपना दमखम दिखाते हैं और यहां से लाखों रुपए का ईनाम जीतकर जाते हैं.
यह भी देखें:-
आपको बता दें अलीपुर में 15 अगस्त के दंगल को लेकर सभी गांववासी अपना किसी न किसी रूप में योगदान देते हैं ताकि यहां दंगल की परंपरा बनी रहे साथ ही इस दंगल को देखने और यहां अपना दमखम दिखा रहे पहलवानों के हौसला अफजाई के लिए लाखों लोग आसपास के जिलों से पहुंचते हैं और यहां हो रहे विशाल दंगल का लुफ्त भी उठाते हैं.
आपको बता दें अलीपुर मिनी स्टेडियम 1997 में एमसीडी द्वारा बनाया गया था और उसके बाद से ही प्रत्येक 15 अगस्त को यहां दंगल का आयोजन हो रहा है और उससे पहले दंगल नेहरू युवा केंद्र में हुआ करता था लेकिन अबकी बार 15 अगस्त को मिनी स्टेडियम में दंगल नहीं होगा. क्योंकि जब से एमसीडी विभाग ने मिनी स्टेड़ियम बनाया था उसके बाद से इसका रखरखाव नहीं किया जिसके चलते मिंनी स्टेडियम बदहाल और खंडहर में तब्दील हो गया यहां अब धीरे-धीरे असमाजिक तत्व और नशेड़ियों का अड्डा बन गया हैं,
यहां दंगल कराने के लिए पहले लाखों रूपये लगा इसे ठीक करना पड़ता है तब कहीं जाकर इसमें दंगल का आयोजन हो पता था दंगल समिति ने लिया फैसला बता दें दंगल समिति ने फैसला लिया है की अलीपुर मिनी स्टेडियम लाखों रूपये लगाकर पहले इसे ठीक कराएं और फिर इसमें दंगल कराएं वो लाखों रूपये बेकार जाता इससे बहत्तर जो मिनी स्टेडियम में लाखों रूपये इसे ठीक कराने में बे-वजह खराब होगा उस पैसे को यहां दंगल में भाग लेने वाले पहलवानो को ईनाम के रूप में दे दिया जाए,
इन सब बे वजह के खर्चों को बचाते हुए दंगल समिति ने फैसला लिए की अबकी बार का ऐतिहासिक दंगल अलीपुर मिनी स्टेडियम में न करवाकर अलीपुर बड़े शिव मंदिर में करवाया जाएगा यहां न तो अधिक बे-वजह का खर्चा होगा और यहां पर दंगल देखने के शौकीन दर्शकों के बैठने की व्यवस्था अधिक है