असल न्यूज़: प्रेम नगर में गली में भरे पानी को मोटर से निकालने के दौरान करंट लगने से मरने वाले शख्स लल्लन मिश्रा के शव को शुक्रवार को थाने के सामने सड़क पर रखकर परिवार वालों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। लोग मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
मामला दर्ज किए जाने और अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शव अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए। लल्लन मिश्रा (40) पत्नी पुष्पा, दो बेटों व एक बेटी के साथ अगर नगर के ए ब्लाॅक में रहते थे। वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन स्थित पार्किंग में सुरक्षा गार्ड थे। साले दिलीप ने बताया कि उनकी गली मुख्य सड़क से नीचे है। ऐसे में बारिश होने पर गली में पानी भर जाता है।
कुछ दिन पहले जलभराव को लेकर गली के लोग विधायक के कार्यालय में गए थे, जहां से पानी निकालने के लिए एक मोटर दी गई थी, जिससे बीते पांच दिन से पानी निकाला जा रहा था। बृहस्पतिवार दोपहर लल्लन रोजाना की तरह मोटर का तार स्विच बोर्ड में लगाकर पानी निकालने लगे, तभी उन्हें करंट लगा और पानी में गिर गए।
पड़ोसियों के शोर मचाने पर उनकी पत्नी वहां पहुंची। देखा कि उनके पैर में मोटर का तार उलझा हुआ है। वह तुरंत मीटर में लगे एमसीबी को बाहर निकालकर बिजली बंद की। उसके बाद अचेत लल्लन को लेकर पास के अस्पताल गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
परिवार वाले शव लेकर सीधे प्रेम नगर थाने के पास पहुंचे और सड़क पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन कर रहे लोग मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। नारेबाजी के बीच शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे पुलिस ने उनकी पत्नी के बयान पर लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद परिवार वालों ने धरना खत्म किया। और शव को लेकर गए।