Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCRDJB के पानी का इस्तेमाल क्या आप बिना मीटर लगाए कर रहे...

DJB के पानी का इस्तेमाल क्या आप बिना मीटर लगाए कर रहे हैं? जल्द कटेगा कनेक्शन.

असल न्यूज़: जिन लोगों ने पानी के लिए कनेक्शन तो लिया है, लेकिन बिना मीटर लगाए पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें जल बोर्ड ने कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है। जल बोर्ड ने ऐसे उपभोक्ताओं के लिए नोटिस जारी किया है और मीटर लगाने को कहा है। साथ ही सभी 42 जोन के जेडआरओ (जोनल रेवेन्यू ऑफिस) को आदेश दिया है कि मीटर न लगाने पर वह कनेक्शन काट दें।

जल बोर्ड को हो रहा नुकसान
जल बोर्ड अफसरों के अनुसार दिल्ली में कुल कंस्यूमर्स की संख्या 28,26,038 है। इसमें डोमेस्टिक कंस्यूमर्स की संख्या 27,43,826 है। 82,212 कमर्शल और 4,301 बल्क कंस्यूमर्स हैं। इनमें से 27,12,305 कंस्यूमर्स ने तो मीटर लगाए हैं और खपत के हिसाब से पानी के बिल रिलीज किया जा रहे हैं। लेकिन, 1,13,733 ऐसे कंस्यूमर्स हैं जिन्होंने कनेक्शन तो लिया है, लेकिन मीटर ही नहीं लगाया है या फिर उनका मीटर खराब हैं। कई कंस्यूमर्स के मीटर चोरी भी हो गए हैं। ऐसे कंस्यूमर्स की औसत बिलिंग की जा रही है, जिसे लेकर उन्हें ऐतराज है और वह पानी का बिल काफी समय से भुगतान नहीं कर रहे हैं।

इससे जल बोर्ड को हर महीने भारी रेवेन्यू नुकसान हो रहा है। इसलिए अब यह प्लान है कि जिन लोगों ने कनेक्शन लिया है और मीटर नहीं लगाया है, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए। इसके लिए सभी 42 जोन में जेडआरओ को आदेश दिया गया है कि वे बिना मीटर पानी इस्तेमाल करने वाले कंस्यूमर्स का कनेक्शन काट दें।

जल बोर्ड अफसरों के अनुसार दिल्ली में 42 जोनल रेवेन्यू ऑफिस है, जहां पानी कनेक्शन या डिस्कनेक्शन के लिए आवेदन किया जाता है। इसी 42 ऑफिस से पानी का बिल भी जेनरेट होता है। ऐसे में सभी जोनल रेवेन्यू अफसरों को आदेश दिया गया है कि बिना मीटर जो लोग पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे 20 कंस्यूमर्स को नोटिस जारी किया जाए और उन्हें मीटर लगाने के लिए कहा जाए। नोटिस जारी करने के 7 दिनों में अगर कंस्यूमर्स मीटर नहीं लगाते, तो उनका कनेक्शन काट दिया जाए। जोनल अफसरों को इसके लिए दिसंबर, 2024 तक का टारगेट दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular