नई दिल्ली।शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर बशेशर दयाल शांतिदेवी मैमोरियल सोसायटी (पंजी.) एवं सनराईज किड्स सेंटर ने पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार स्थित, शिवाला मंदिर के आडिटोरियम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने गुरुवंदन, चित्रकला प्रतियोगिता और देशभक्ति व गुरु प्रेरणा गीतो की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर संयोजक दुर्गेश माथुर,बरखा गुप्ता ने प्ले स्कूल के बच्चों व सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पूर्व निगम पार्षद अशोक जैन, सेवानिवृत्त निगम स्कूल प्रधानाचार्य मास्टर रामगोपाल जी, वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा , देवेन्द्र शर्मा (शिक्षा जागृति संस्थान),पवन दीक्षित (सिटी वैलफेयर सोसाइटी), मीनाक्षी भार्गव (वर्द्धमान नर्सरी स्कूल),प्रज्ञा वर्मा, हरीश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अशोक जैन,ने शिरकत कर चित्रकला प्रतियोगिता व गुरुवंदन गायन में अव्वल आने वालेप्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले मासूम बच्चो को पुरस्कृत किया व अन्य बच्चों को उपहार प्रदान किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा ने कहा,कि बच्चों की मजबूत बुनियाद का जन्मदाता गुरु ही होता है,और इस लिए आज के गुरु पर्व पर शिक्षको को बच्चों को राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा देकर उन्हें भारत का नाम रोशन करने योग्य बनाना है।इस अवसर पर अतिथियों को भी शिक्षारुपी कलम भेंट की गई।