Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCR4128 संग्रहित अस्थि कलशों को मां गंगा के आंचल में कराया मोक्ष।

4128 संग्रहित अस्थि कलशों को मां गंगा के आंचल में कराया मोक्ष।

नई दिल्ली। श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.) के तत्वावधान में 4128 संग्रहित अस्थि कलशों को मां गंगा के आंचल में विधि विधान से मोक्ष कराया गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल नरेन्द्र ने बताया, कि बैंड बाजो और महादेव के भव्य रथ पर आरुढ अस्थि कलशों को श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर गोरखपार्क शाहदरा के महंत सनातनश्री महंत श्री राजेश्वरानंद जी महाराज, शिव नवग्रह मंदिर धाम, चांदनी चौक के महंत श्री शिवशंकर जी महाराज,कामाक्षापीठ हिमाचल के महंत श्री निरंजन बंसीलाल, गांधीनगर विधानसभा के विधायक श्री अनिल वाजपेयी, शकरपुर वार्ड के निगम पार्षद श्री रामकिशोर शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर हरिद्वार के लिए विदा किया।

संगठन मंत्री श्री दीपक गुप्ता ने बताया,कि 30 चार पहिया वाहन,दो बसों में सवार करीब 300 श्रद्धालुओं ने पितृपक्ष में प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली यात्रा के साक्षी बने, जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। समिति के राष्ट्रीय महामंत्री और यात्रा संयोजक विजय शर्मा ने बताया,कि दिल्ली एनसीआर सहित भारत के अन्य राज्यों से एकत्रित 4128 अस्थि कलशों को शहीदी पार्क, आईटीओ,नई दिल्ली से ले जाकर 100 किलो दूध की धारा के साथ वैदिक मंत्रोच्चार कर सतीघाट, कनखल, हरिद्वार में विसर्जित किया गया। उन्होंने बताया, कि समिति 23 वर्षों में 1,65,289 हुतात्माओ का विसर्जन विधि विधान से कर चुकी हैं। लक्ष्मी नगर,प्रीत विहार, ओसवाल भवन ज्वाला नगर, वृंदावन गार्डन, गाजियाबाद,मेरठ , मुजफ्फरनगर, रुड़की में हजारों लोगों ने पुष्पांजलि कर पितृदेवो का आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह मान, वीर भाई रामनाथ लूथरा,किरणदीप कौर, सुनयना सिंह,मनोज मेंदीरत्ता, बालेश जैन, प्रेरणा मिथुन बर्सले, प्रदीप शर्मा, एचपी राव,राणा कुशल पाल सिंह, देवेन्द्र ठाकुर, अमित जैन, राजेश कुमार , सुरेश रुस्तगी,पंकज आंगरा, गोपाल वर्मा,पंकज कुमार, विजय कुमार, विकास शर्मा,डीके भार्गव,प्रेम गुलाटी, प्रदीप महाजन,आरएस दुआ, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, आचार्य विष्णु अवतार शास्त्री, सुरेन्द्र शर्मा, अशोक महेश्वरी,विशु महेश्वरी, दिनेश भारद्वाज, चन्द्रप्रकाश बाटा, पुण्यदाई अभियान समिति न्यास के प्रमुख रविन्द्र गोयल, अवनीश गोयल,बी.के.मेहता,आनंद प्रकाश टुटेजा, आचार्य जितेन्द्र शास्त्री, नमन शर्मा, आशीष कश्यप, साहिल वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular