Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeकारोबारTRAI New Rule: आज से बदल रहे हैं calling के नियम.

TRAI New Rule: आज से बदल रहे हैं calling के नियम.

असल न्यूज़: देश में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर ठग आए दिन लोगों को ठगने के नए नए तरीके अपना रहे हैं. इन ठगी को रोकने के लिए सरकार भी एक्शन मोड में है और लगातार इससे निजात पाने की कोशिश कर रही है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी TRAI द्वारा टेलीकॉम ऑपरेटरों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वो अपने सिम कार्ड यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए सख्ती बरतें.

बता दें सरकार के इस फैसले से रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए स्कैमर्स से बचना आसान हो जाएगा और उनकी टेंशन कम हो सकेगी. सिम कार्ड से जुड़े नियम आज (1 नवंबर) से लागू हो सकते हैं. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

नए नियम के अनुसार फोन पर आने वाली कॉल्स और मैसेज की पहले ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा जांच की जाएगी. इन नंबर्स के कुछ कीवर्ड्स की पहचान करके उन मैसेज और कॉल्स को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसके अलावा सिम कार्ड यूजर्स अगर शिकायत कर देंगे, तब भी उन मैसेज और कॉल नंबर्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा. उम्मीद है कि जल्द ही ये मॉडल तैयार हो जाएगा जिससे ठगी को रोकने में मदद मिल सकेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular