असल न्यूज़: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. इसे uppbpb.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और आंसर-शीट क्रमांक के माध्यम से लॉग इन करना होगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की वेबसाइट पर नौ नवंबर तक उपलब्ध रहेगी.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जारी की गई फाइनल आंसर-की के अनुसार, कुल 70 प्रश्नों पर आपत्तियां सही पाई गई हैं. 25 प्रश्नों को निरस्त किया गया है. जबकि, 29 प्रश्नों के दो विकल्प सही हैं. मतलब यह कि किसी अभ्यर्थी ने दोनों विकल्प में से किसी को भी चुना है, तो नंबर मिलेंगे. वहीं, 16 प्रश्नों के उत्तर में बदलाव किया गया है.