Saturday, July 26, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRअलीपुर थाना पुलिस की टीम ने लूटपाट करने वाले पति-पत्नी को किया...

अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने लूटपाट करने वाले पति-पत्नी को किया गिरफ्तार.

असल न्यूज़: बाहरी-उत्तरी दिल्ली की अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है आरोपी पति-पत्नी मिलकर राहगीरों के साथ पहले तो मारपीट करते फिर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे आरोपी पति-पत्नी ने बीते दिनों बागपत के रहने वाले एक शख्स के साथ अलीपुर इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया और उसका मोबाइल फोन व 1500 की नगदी लेकर फरार हो गए मामले की जानकारी अलीपुर थाने में दर्ज कराई गई.

लूट की शिकायत दर्ज होने के बाद अलीपुर थाना SHO शैलेंद्र शर्मा ने एक टीम का गठन किया जिसमें हेड कांस्टेबल सुभाष सहरावत, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल धर्मवीर, कांस्टेबल मनीष की टीम का गठन किया गया जिसके बाद गठित टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम ने अपने सूत्रों को भी तेज किया इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम को कामयाबी हासिल हुई और आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी देखें:-

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई हैं जो कि हरियाणा के सोनीपत जिले नाहरी गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल होने की गिरफ्तारी की जानकारी भी दिल्ली पुलिस ने दी है गिरफ्तार आरोपी की पत्नी की पहचान दीपाली के रूप में हुई है पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि पहले तो उस शख्स को रोका गया और फिर उसके साथ जबरन मारपीट कर मोबाइल फोन और उसका बैग लेकर वहां से फरार हो गए जिसमें 1500 की नगदी भी थी गिरफ्तार दोनों पति-पत्नि के पास से दिल्ली पुलिस की टीम ने बैग कपड़े मोबाइल फोन वह नदी भी बरामद की है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments