असल न्यूज़: हमारे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम आवास योजना को शुरू किया गया था। इसको शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के बेघर लोगों को आवास उपलब्ध कराना है। हमारे देश में आज भी आवास की बहुत ज्यादा कमी है जिसकी वजह से गरीब लोगों को बहुत समस्या का सामना होता है।
यह भी देखें:-
यहां हम आपको यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना को देशभर के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है। इस तरह से जो लोग अपना खुद का घर बनाना चाहते हैं वे योजना के माध्यम से लाभ लेकर ऐसा कर सकते हैं। परंतु इसके लिए सबसे पहले व्यक्ति को अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है।
PM Awas Yojana Online Registration
तो अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पूरा पढ़िए। हम आज आपको इस लेख में बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करके अपना खुद का घर प्राप्त करने के लिए सरकार से मदद ले सकते हैं।
पीएम आवास योजना 2024
पीएम आवास योजना को देशभर के निवासियों के लिए चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय समूह वर्ग और मध्यम आय समूह वर्ग वाले नागरिकों को लाभ दिया जाता है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा सबसे अधिक फायदा ऐसे लोगों को है जो बेघर हैं।
इसलिए देश के जो भी नागरिक योजना का फायदा उठाकर अपना घर बनाने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो इन्हें सबसे पहले पंजीकरण करना होता है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है और आसानी से आप अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।
इस प्रकार से जितने भी व्यक्ति अपना आवेदन जमा कर देते हैं तो फिर सबसे पहले इनकी पात्रता विवरण को चेक किया जाता है। यदि व्यक्ति पात्र होता है तो फिर ऐसे में योजना का लाभ देने के लिए चुन लिया जाता है। बता दें कि जो शहर में रहने वाले नागरिक हैं इन्हें ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए दिए जाते हैं।
पीएम आवास योजना के तहत सरकार का लक्ष्य
केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना को लेकर अपना लक्ष्य काफी बड़ा निर्धारित किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष 2024 में सरकार ने यह लक्ष्य बनाया है कि देश में 3 करोड़ से ज्यादा आवास बनाए जाएं। इस तरह से पक्के आवास बनाकर सरकार गांव और शहरों में रहने वाले नागरिकों की आवास संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करना चाहती है।
पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन देने हेतु निम्नलिखित पात्रता मानदंड रखे गए हैं-
आवेदन देने के लिए जरूरी है कि व्यक्ति भारत के किसी शहर अथवा गांव का स्थाई निवासी होना चाहिए।
व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार का और देश में कहीं पर भी पक्का घर ना हो
योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी है कि आवेदक की उम्र 18 साल या इससे अधिक हो
आवेदन देने के लिए यह भी जरूरी है कि व्यक्ति की कमाई 6 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ऐसे परिवार जिनके नाम बीपीएल लिस्ट में शामिल हैं तो इन्हें पीएम आवास योजना का लाभ प्राथमिक तौर पर मिलेगा।
पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास नीचे बताए गए समस्त दस्तावेजों का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है-
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु प्रक्रिया
पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन देना काफी आसान है और इसका पूरा तरीका हमने नीचे बताया है। अगर आप हमारे बताए गए सारे चरणों को सही से दोहराएंगे तो आप आसानी के साथ अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से निम्नलिखित है-
पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले संबंधित योजना की वेबसाइट पर जाना है।
यहां पर अब आपको मुख्य पृष्ठ पर जाकर सिटीजन असेसमेंट वाला ऑप्शन दबा देना है।
इसके बाद आपके सामने ड्रॉप डाउन मेनू आएगा जिसमें आपको अप्लाई ऑनलाइन वाला बटन दबा देना है।
यहां पर अब आपके सामने चार विकल्प आ जाएंगे जिनमें से आपको उस ऑप्शन को सिलेक्ट करना है जो आपके लिए सही है।
तो इस तरह से आप अपना विकल्प चुन लेने के पश्चात दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपना नाम और अपना आधार नंबर डाल देना है।
इसके बाद फिर आपका आधार वेरीफाई किया जाएगा और फिर आपके सामने पीएम आवास योजना पंजीकरण का फॉर्म आ जाएगा।
अब आपको यहां पर अपनी समस्त जानकारी को बेहद ध्यान के साथ भर देना है।
फिर अंत में कैप्चा कोड डाल देने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर देना है।
Very nice