असल न्यूज़: मेरा युवा भारत /नेहरू युवा केंद्र मध्य दिल्ली द्वारा कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का उद्घाटन गांधी दर्शन समिति राजघाट पर किया गया, जिसमें कश्मीर से आए 6 जिलों के 120 प्रतिभागियों एवं 12 टीम लीडर ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. नूपुर तिवारी(विशेष डायरेक्टर, राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान) , विशेष अतिथि श्री सुब्रता हाजरा (डिप्टी सेक्रेट्री, युवा कार्यक्रम विभाग), श्री आलोक कुमार (उप प्रभागीय न्यायाधीश, कोतवाली), श्री प्रकाश वैद्य (निदेशक,नेहरू युवा केंद्र संगठन), श्री रुचित्र नारायण त्यागी(संयुक्त निदेशक,नेहरू युवा केंद्र संगठन) मौजूद थे। श्री शिवेंद्र सिंह, जिला युवा अधिकारी, पूर्वी दिल्ली द्वारा मंच संचालन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ नूपुर तिवारी ने कहा कि इस युवा आदान प्रदान कार्यक्रम से युवाओं को एक दूसरे के बारे में जानने का एवं एक दूसरे की संस्कृति, खानपान, रहन सहन इत्यादि को समझने का मौका मिलता है ।
इस मौके पर श्री प्रकाश वैद्य, श्री रुचित्र नारायण त्यागी, श्री हाजरा एवं श्री आलोक कुमार ने भी अपने वक्तव्य में युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम से युवाओं को यहां की संस्कृति को जानने समझने एवं यहां की राष्ट्रीय धरोहरों को देखने का मौका मिलेगा जिससे उनमें एक नई स्फूर्ति का संचार होगा और भाईचारा और एकता का संदेश लेकर युवा कश्मीर में जाकर लोगों के बीच इस संदेश को प्रसारित करेंगे ।
अंत में कश्मीर से आए युवाओं ने अपने विचार एवं अपेक्षाएं सभी के सामने रखी और कहा कि सरकार द्वारा हमें यहां भेज कर बहुत ही अच्छा कार्य किया है जिससे हम देश के अन्य भागों की संस्कृति एवं खानपान के बारे में जान सकेंगे और उनसे मेलजोल बढ़ाकर राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, सौहार्द्रता का संदेश प्रचारित करेंगे।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन दिल्ली राज्य के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य युवाओं का विशेष योगदान रहा।