Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homeक्राइमदिल्ली में झुग्गी में आग लगने से मां-बेटी जिंदा जलीं- आखिर बाहर...

दिल्ली में झुग्गी में आग लगने से मां-बेटी जिंदा जलीं- आखिर बाहर क्यों न निकल पाईं

असल न्यूज़: दक्षिण जिले के नेबसराय क्षेत्र में झुग्गी बस्ती में लगी आग में मां फिरोजा-बेटी रूबीन परवीन के जिंदा जलने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि जब आग लगी तो बस्ती में रहने वाले सभी लोग बाहर निकल गए, फिर मां-बेटी बाहर क्यों नहीं निकल पाई। शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि दोनों मां-बेटी सोती रह गई। वह धुंए से बेहोश हो गई जिस कारण जिंदा जल गईं।

यह भी देखें :-

नेबसराय स्थित झुग्गी-बस्ती में मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई थी। दमकल की 15 गाडिय़ों ने करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। जब कूलिंग का काम चल रहा था तो मां-बेटी पूरी तरह जली हुई हालत में मिलीं। आग से झुग्गी बस्ती में कई सीलिंडर फट गए थे। इस कारण आग ज्यादा फैल गई थी। फिरोजा के बेटे माइजुद्दीन का कहना है कि आग से चारों तरफ धुंआ फैल गया था।

ऐसे में उन्हें लगा कि मां-बहन बाहर निकल गई होंगी। सुबह के समय शव मिले। बताया जा रहा है कि पुलिस जब झुग्गी-बस्ती में पुलिस वेरीफिकेशन कराने जाते हैं तो वहां के लोग खासकर महिलाएं विरोध करती हैं और पुलिसकर्मियों को साथ बदसलूकी की जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular