Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homeइलेक्ट्रॉनिकiPhone तो हो जाएं सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट, जानें डिटेल्स

iPhone तो हो जाएं सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट, जानें डिटेल्स

असल न्यूज़: देश में एप्पल आईफोन के यूजर्स के लिए सरकार ने अलर्ट जारी किया है. दरअसल, भारत सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने iPhone और अन्य Apple डिवाइस यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है. बता दें कि यह अलर्ट खासतौर पर उन डिवाइसों के लिए जारी किया गया है जो पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन डिवाइसों में गंभीर सिक्योरिटी खामियां पाई गई हैं, जो साइबर खतरे को बढ़ावा दे सकती हैं.

यह भी देखें:-

किन डिवाइसों के लिए है अलर्ट?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अलर्ट Apple के पुराने वर्जन वाले सॉफ़्टवेयर पर आधारित डिवाइसों के लिए जारी किया गया है. इस लिस्ट में iPhone, iPad, Mac, और Safari जैसे प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं.

iOS: वर्जन 18.1.1 से पुराने वर्जन.

iPadOS: वर्जन 17.7.2 से पुराने वर्जन.

macOS: वर्जन 15.1.1 से पुराने वर्जन.

Safari: वर्जन 18.1.1 से पुराने वर्जन.

अगर आपकी डिवाइस इनमें से किसी वर्जन पर चल रही है, तो यह साइबर खतरों की चपेट में आ सकती है.

जल्द करें अपडेट
आपको बता दें कि पुराने सॉफ़्टवेयर में ऐसी खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा साइबर अपराधी उठा सकते हैं. CERT-In ने सलाह दी है कि यूजर्स तुरंत अपनी डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें. यदि आपके डिवाइस के लिए अब सॉफ़्टवेयर अपडेट उपलब्ध नहीं है, तो आपको नई डिवाइस खरीदने पर विचार करना चाहिए.

कैसे अपडेट होगा iPhone?
अगर आप भी अपना आईफोन अपडेट करना चाहते हैं तो बस ये स्टेप को फॉलो करें.

Settings में जाएं: अपने iPhone की Settings ऐप खोलें.
General चुनें: यहां से General ऑप्शन पर क्लिक करें.
Software Update पर क्लिक करें: अब Software Update ऑप्शन को चुनें.
डाउनलोड और इंस्टॉल करें: अगर कोई अपडेट उपलब्ध है, तो उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें. इस तरीके से आपका फोन भी अपडेट हो जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular