Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeक्राइमपर्स लूटने आए चोर को लड़की ने सिखाया सबक, लोग बोले- दिमाग...

पर्स लूटने आए चोर को लड़की ने सिखाया सबक, लोग बोले- दिमाग से खेल गई पापा की परी.

असल न्यूज़: दुनिया में रोजाना हजारों-लाखों डकैती और चोरी की घटनाओं की खबर सामने आती रहती है. जिनके बारे में जानकर लोगों को अब काफी ज्यादा हैरानी होने लगी है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन चोरों को दिन के उजाले का भी कोई फर्क नहीं पड़ता. इन्हें जहां मौका मिलता है ये वहां अपने हाथ की सफाई दिखना शुरू कर देते हैं, लेकिन कुछ चोर कई बार ऐसी हरकत कर जाते हैं, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी छूट जाती है. ऐसा ही कुछ इन दिनों देखने को मिल रहा है.

यह भी देखें:-

अक्सर ये देखा जाता है कि चोर उन महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं जो अकेली हो और कमजोर हो! ताकि मौका लगे और उनके हाथों से हम चीजों को लेकर फरार हो जाए. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि उनकी चाल उन्हीं पर उल्टी पर पड़ जाती है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक महिला को कमजोर और नासमझ समझ रहा था, लेकिन महिला ने अंत में चोर को ऐसा छकाया कि उसकी हालत खराब हो गई. इस वीडियो को देखकर लोग लड़की की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उसने सही दिमाग लगाया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर अपनी बाइक से एक लड़की के आता है और उसके हाथों से बैग छीनने की कोशिश करता है. हालांकि यहां लड़की भी चोर के इरादों को अच्छे से भाप लेती है कि चोर उसके पर्स पर हाथ साफ करने आया है. जैसे ही चोर लड़की के पर्स की ओर लपकता है, लड़की अपना पर्स सड़क पर फेंक देती है. इसे देख चोर पर्स उठाने जाता है. इसी दौरान लड़की उसकी बाइक पर बैठ जाती है और उसे स्टार्ट कर निकलने लगती है. जिसे देख चोर अपनी बाइक की ओर आता है. ऐसे ही यह सिलसिला कुछ देर तक चलते रहता है और एक समय ऐसा आता है कि पर्स उठाकर भागने की कोशिश करता है लेकिन महिला बाइक की चाबी ही निकाल लेती है.

इस क्लिप को इंस्टा पर @safalbanoge नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘चोर पर्स लेकर भी तो अपनी बाइक के पास जा सकता है, वाकई ये बहुत बड़ा गधा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ दीदी ने इसे इतना परेशान किया है कि अब वो कभी चोरी नहीं करेगा.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments