असल न्यूज़: दिल्ली के ओखला औद्योगिक थाना इलाके में मात्र 14 व 15 वर्ष के दो लड़कों ने एक 37 वर्षीय व्यक्ति की पत्थरों से सिर कुचल कर हत्या कर दी। मृतक ने लड़कों को शौच आगे जाकर करने के लिए बोला था। दक्षिण-पूर्व जिले की नारकोटिक्स यूनिट की टीम ने इस ब्लाइंड हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए दोनों आरोपी लड़कों को पकड़ लिया है।
यह भी देखें:-
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह के अनुसार रेलवे लाइन, गांव तेहखंड के पास एक शव मिलने की सूचना 24 नवंबर को सुबह 7.12 मिली थी। पीड़ित के चेहरे और सिर को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया था। मृतक की पहचान मकान नं. 254, कुम्हार महोल्ला, तेखण्ड गांव, ओखला निवासी सुरेन्द्र पुत्र रामप्रकाश (37) के रूप में हुई। ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
थाना पुलिस के अलावा जिले की नारकोटिक्स यूनिट के प्रभारी विष्णुदत्त व एसआई नागेंद्र की टीम को आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गईं। हवलदार कुलदीप और करमवीर ने आस-पास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की और 23 नवंबर की रात 11.51 बजे अपराध स्थल पर घूम रही एक मोटरसाइकिल की पहचान की। एएनएस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मोटरसाइकिल सवार को आगे ट्रैक किया।
मोटरसाइकिल सवारों तेखण्ड गांव निवासी विकास और विमलेश ने बताया कि उन्होंने चीखने की आवाज सुनी थी और दो लड़कों को अल्लाह मोहल्ला, तेखण्ड की ओर भागते देखा था। इसके बाद एसआई नागेंद्र की टीम ने मोटरसाइकिल सवार द्वारा बताए गए समय के आधार पर अल्लाह मोहल्ला से सीसीटीवी फुटेज की जांच की और 14 व 15 वर्ष के दोनों आरोपियों को पकड़ कर लिया। दोनों आरोपी मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं।
जानें वारदात की रात कैसे शुरू हुआ विवाद
पीड़ित दिमाग से थोड़े अपसेट रहते थे। वह घटना वाली जगह यानि मिट्टी वाले पार्क में अक्सर सोते थे। दोनों लड़के 23 नवंबर की रात 11.30 बजे शौच के लिए उस स्थान पर गए थे, जहां मृतक बैठा था। मृतक ने शौच के लिए मना किया तो आरोपी लड़कों ने मृतक की ऊपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पीड़ित ने भी बचाव में जब पत्थर फेंका तो आरोपियों ने उसे मोटे-मोटे पत्थर से फेंक कर मारना शुरू कर दिया। एक मोटा पत्थर पीड़ित के सिर में लगा और वह वहीं गिर गया। आरोपी लड़कों ने पास में जाकर पीड़ित की सांस देखी। इसके बाद उसके ऊपर पानी डालकर देखा। जब आरोपियों को लगा कि उसकी मौत हो गई तो वह मौके से भागने लग गए थे।