Wednesday, December 4, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCRदिल्ली में वर्क फ्रॉम होम के बहाने खाते से निकाले 19 लाख...

दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम के बहाने खाते से निकाले 19 लाख रूपये, पुलिस में शिकायत दर्ज.

असल न्यूज़: टेलिग्राम के जरिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ के ऑफर में पहले, दूसरे, तीसरे दिन कमाई कराके स्कैमर्स ने एक शख्स को झांसे में ले लिया। इसके बाद स्पेशल कूपन निकालकर पीड़ित से बारी-बारी पैसे ऐंठते गए। करीब 19 लाख 20 हजार की ठगी होने के बाद पीड़ित को अहसास हुआ। मामले में नॉर्थ जिले की साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें:-

कैसे फंसे झांसे में?
पुलिस अफसर के मुताबिक, संत नगर बुराड़ी में हिमांशु रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 28 सितंबर को टेलिग्राम के माध्यम से तनिष्क नाम के एक शख्स ने उन्हें वर्क फ्रॉम होम का ऑफर दिया। इस प्रोसेस में कहा कि एक ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म वेबसाइट पर मौजूद कुछ प्रोडक्ट्स की रेटिंग करनी होगी। 30 सितंबर को अपने प्लैटफॉर्म पर पीड़ित की लॉग-इन आईडी बनवाकर शुरुआती वर्क दिया। काम पूरा होने पर उसी दिन पीड़ित के बैंक खाते में 945 रुपये का भुगतान किया गया। उसी दिन अगले काम को लेने के लिए विक्टिम से 10 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा करने को कहा। चूंकि पीड़ित को भरोसा हो चुका था। इस लालच में आकर उन्होंने वह रकम जमा कर दी।

पैसे पर पैसे मांगते गए
1 अक्टूबर को फिर से 30 हजार रुपये जमा कराए। उसी दिन कुछ काम के साथ उस जमा अमाउंट को लौटाया गया, जिससे पीड़ित का इस काम के प्रति और ज्यादा भरोसा बढ़ता गया। 2 अक्टूबर को प्लैटफॉर्म पर कुछ विशेष ऑफर निकाले गए। विक्टिम से 3 लाख रुपये जमा कराके काम लेने को कहा गया। पीड़ित ने दिए गए बैंक अकाउंट में 3 लाख रुपये जमा करके टास्क ले लिया। पीड़ित का कहना है कि काम के बीच में ही एक स्पेशल रिवार्ड कूपन निकालकर 2 लाख 80 हजार रुपयों की मांग की गई। पीड़ित ने वह रकम अपनी रकम हासिल करने के लिए 2 लाख 80 हजार रुपये जमा करा दिए। काम को आगे बढ़ाया। इसके बाद फिर एक कूपन निकाल कर लगभग 5 लाख 80 हजार रुपये और मांगे।

बाद में हुआ अहसास तो होश उड़ गए
विक्टिम ने बैंक खाते में 5 लाख 80 हजार रुपये जमा करा दिए। इसके बाद एक और कूपन निकालकर अंतिम चरण के रूप में लगभग 10 लाख 7 हजार रुपयों की और मांग की गई। इन सभी जमा पैसों के बदले लगभग 29 लाख 9 हजार रुपये के भुगतान का वादा किया गया। इस आखिरी चरण को पूरा करने और अपने सभी जमा पैसों को वापस पाने के लिए पीड़ित ने बैंक लोन और अपने मित्रों, संबंधियों से उधार लेकर जमा करवा दिए। मगर पीड़ित को उस समय झटका लगा कि उस टेलिग्राम ग्रुप एडमिन की तरफ से लगभग 15 लाख रुपये की और मांग की। इसके बाद पीड़ित को अहसास हो चुका था कि वह वर्क फ्रॉम होम स्कैम के शिकार हुए हैं। साइबर नॉर्थ पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular