Sunday, December 8, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCRदिल्ली राज्य के मेरा युवा भारत के जिला नॉर्थ वेस्ट- ए ने...

दिल्ली राज्य के मेरा युवा भारत के जिला नॉर्थ वेस्ट- ए ने किया जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025 का आयोजन

असल न्यूज़: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत दिल्ली राज्य के नॉर्थ वेस्ट ए जिले ने मेरा युवा भारत के अंतर्गत शिक्षा निदेशालय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के सहयोग से गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बादली जॉन- 10 में युवा उत्सव 2025 का आयोजन दिनांक 28-29 नवंबर, 2024 को किया गया।

दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं जैसे सामूहिक लोक नृत्य एकल लोक नृत्य सामूहिक गायन एकल गायन भाषण प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता मोबाइल फोटोग्राफी कविता लेखन कहानी लेखन एवं विभिन्न उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य अतिथियों शिक्षा अधिकारियों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि श्रीमान डॉ अखिलेश कुमार भट्ट डीडीई जिला रहे एवं कार्यक्रम के दूसरे दिन समापन में मुख्य अतिथि के रूप श्रीमान वीरेंद्र कुमार खत्री (भूत पूर्व डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र संगठन) में शिरकत की। मेरा युवा भारत उत्तरी दिल्ली की उप निदेशक श्रीमती पूनम शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और श्रीमती अनीता चौधरी एस पी इ जॉन 10 के नेतृत्व में प्रधानाचार्य श्री संदीप एवं शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।

कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती पूनम शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के युवा उत्सव का आयोजन देश भर के सभी जिलों में किया जा रहा है जिसमें युवाओं को एक मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा एवं कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा । विशिष्ट स्तर के अनुभवी व्यक्तियों द्वारा जज के रूप में निर्णय दिए गए। कार्यक्रम दो दिन तक चला जिसमें सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार ट्रॉफी मेडल व सटिर्फिकेट प्रदान किये गए।

मुख्य अतिथि ने कहा कि मेरा युवा भारत के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान किया जा रहा है तथा अधिक से अधिक युवाओं को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से देश के निर्माण में योगदान देने के लिए आह्वान किया।

मेरा युवा भारत उत्तरी दिल्ली की उपनिदेशक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं को Mybharat पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर विकसित भारत में योगदान देने व अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular