Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCRविकसित भारत क्विज़ चैलेंज में 10 दिसंबर 2024 तक भाग ले सकते...

विकसित भारत क्विज़ चैलेंज में 10 दिसंबर 2024 तक भाग ले सकते है – डॉ. लाल सिंह

राष्ट्रीय युवा दिवस पर मिलेगा प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष विचार रखने का मौका.

असल न्यूज़: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,माय भारत द्वारा विकसित भारत क्विज़ चैलेंज का आयोजन 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक माय भारत पोर्टल पर किया जा रहा है । देश भर से चुने हुए युवाओ को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिलेगा ।

नेहरू युवा केंद्र संगठन दिल्ली के राज्य निदेशक डॉ लाल सिंह ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की अग्रणी भूमिका को पक्षयपोषित किया गया था ,इस विचार को लेकर युवाओ को विकसित भारत की भविष्य योजना पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा , युवाओ के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण माननीय प्रधानमंत्री जी से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल करने का अवसर होगा ।

पहला चरण : विकसित भारत प्रश्नोत्तरी – इसके अंतर्गत मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म पर 25 नवंबर 2024 से 05 दिसम्बर 2024 तक आयोजित होने वाली डिजिटल क्विज़ की तिथि बढाकर 10 दिसंबर कर दी गयी है। इस डिजिटल क्विज़ में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग लेंगे।

क्विज़ में https://mybharat.gov.in/ या https://quiz2.mygov.in/ पर भाग लिया जा सकता है। इसमें दस प्रश्न हैं जिनका उत्तर तीन मिनट के भीतर देना होगा। क्विज़ 12 भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु शामिल हैं। इसमे प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत के उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा होगी । विजेता को एक लाख रुपये का इनाम ,द्वितीय स्थान पर रहने वाले युवा को 75000 रुपये का इनाम एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले युवा को पचास हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा । अगले 200 स्थानों पर रहने वाले युवाओ को एक हजार रुपये इनामराशी इनाम स्वरूप दी जाएगी ।

दूसरा चरण : निबंध और ब्लॉग लेखन -इसमे पिछले चरण के विजेता लगभग 10 चुने गए विषयों जैसे विकसित भारत के लिए तकनीक, विकसित भारत के लिए युवा को सशक्त बनाना आदि पर निबंध प्रस्तुत करेंगे ,जिसमे राष्ट्रीय विकास के प्रति उनके विचार परिलक्षित होंगे । यह प्रतियोगिता माय भारत पोर्टल पर आयोजित की जाएगी ।

तीसरा चरण : विकसित भारत विज़न पिच डेस्क -राज्य स्तरीय प्रस्तुतियाँ -दूसरे चरण में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर चुने हुए विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उनकी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रत्येक राज्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू प्रतिभागियों के चयन के लिए विभिन्न विषयों पर टीमों का गठन करेगा ।

चौथा चरण : भारत मंडपम में विकसित भारत राष्ट्रीय चैम्पीअन्शिप -विभिन्न थीम आधारित राज्य स्तरीय टीम में 11 और 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धा में भाग लेगी। विजेता टीमें माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण पर अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगे।

युवा शक्ति विकसित भारत के पीछे प्रेरक शक्ति है। आपके विचार एक बेहतर कल को आकार देने में मदद कर सकते हैं। #ViksitBharatYoungLeadersDialogue में भाग लें और अपने अभिनव विचारों का योगदान दें। यह आपके लिए सरकार के उच्चतम स्तर पर अपनी बात रखने और विकसित भारत के निर्माण में मदद करने का अवसर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular