असल न्यूज़: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा नियंत्रक यानी एग्जामिनेशन कंट्रोलर के पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है. ऐसे में यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स.
यह भी देखें:-
क्या है योग्यता?
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एग्जामिनेशन कंट्रोलर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 55 प्रतिशत या उससे अधिक अंक के साथ किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास 11वीं शैक्षणिक स्तर के अनुसार सहायक प्रोफेसर के रूप में 15 वर्षों का अनुभव या 12वीं शैक्षणिक स्तर पर 8 वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य है. बात करें अगर इस भर्ती के लिए उम्र सीमा की तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 57 वर्ष से कम होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले du.ac.in के वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज खुलते ही आपको एक नोटिफिकेशन दिखेगा जहां इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध होगी, उसे ठीक से पढ़ लें.
“Work With DU” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
“Jobs and Opportunities” के विकल्प को चुनें.
आवेदन फॉर्म को भरें साथ ही जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आपका फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के रख लें.