Saturday, March 15, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRदिल्ली में अवैध घुसपैठ में बांग्लादेशी नागरिक अव्वल, एयरपोर्ट पुलिस ने पकड़े...

दिल्ली में अवैध घुसपैठ में बांग्लादेशी नागरिक अव्वल, एयरपोर्ट पुलिस ने पकड़े 19 विदेशी.

असल न्यूज़: पड़ोसी देशों के नागरिक भारत में घुसपैठ कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा बांग्लादेशी नागरिक हैं जो भारत आने के बाद फर्जी तरीके से भारतीय दस्तावेज हासिल कर रहे हैं। इन दस्तावेजों से वह एजेंटों की मदद से भारतीय पासपोर्ट हासिल कर लेते हैं और फिर खुद को भारतीय नागरिक बताकर विदेश तक पहुंच रहे हैं। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने 2024 में करीब 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो भारतीय पासपोर्ट के जरिए विदेश जाने की कोशिश कर रहे थे या फिर विदेश से वापस भारत पहुंचे थे।

यह भी देखें:-

पुलिस अधिकारी का कहना है कि बांग्लादेशी नागरिक अपने देश और अपनी पहचान छिपाकर भारत के सीमा में प्रवेश करते हैं। फिर वह यहां एजेंटों की मदद से फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाते हैं। आधार कार्ड के जरिए खुद को भारतीय बताकर अवैध रूप से रहते हैं। फर्जी पहचान से भारतीय पासपोर्ट बनवाकर विदेश में भी ठिकाना बना रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामलों की जांच में पता चला है कि बांग्लादेश में कई ऐसे एजेंट हैं जो अपने देश में बैठकर भारत के अपने साथियों की मदद से फर्जी दस्तावेज बना रहे हैं। आईजीआई पुलिस उपायुक्त ऊषा रंगनानी ने बताया कि एयरपोर्ट पुलिस ने इस साल ही कई बांग्लादेशी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।

उन्होंने बताया कि इस साल नवंबर तक आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने फर्जी भारतीय पासपोर्ट के साथ 19 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। जिसमें 12 बांग्लादेश, 3 म्यांमार, 3 नेपाल और एक अफगानिस्तान के नागरिक हैं। इसके अलावा पुलिस ने 23 एजेंटों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बांग्लादेशी और म्यांमार का नागरिक शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने विदेशी नागरिकों का फर्जी दस्तावेज और पासपोर्ट बनाने वाले पश्चिम बंगाल के नौ, दिल्ली के चार, महाराष्ट्र के तीन, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब, ओडिशा और राजस्थान के एक एक एजेंट को गिरफ्तार किया है।

आपराधिक नेटवर्क की कार्यप्रणाली
एजेंट आमतौर पर विदेशी नागरिकों के लिए जन्म प्रमाण पत्र जैसे नकली भारतीय दस्तावेज़ बनाते हैं। इन नकली दस्तावेजों को आधार बनाकर एजेंट अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अतिरिक्त जाली भारतीय दस्तावेज तैयार करते हैं ताकि उन्हें भारतीय पहचान मिल सके। इसके अलावा, इन नकली दस्तावेजों के आधार पर वे अंततः विदेशी नागरिकों के लिए भारतीय पासपोर्ट प्राप्त करते हैं, जिससे अनाधिकृत अंतरराष्ट्रीय यात्रा संभव हो जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments