नई दिल्ली। भीम आर्मी की 12 वीं वर्षगांठ पर महिला कालोनी पासी भवन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने साम्प्रदायिकता मुक्त भारत के निर्माण में संस्थापक प्रोफेसर भीम सिंह के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर रमेश पासी ने की।मंच का संचालन राजीव जोली खोसला व ब्रह्म शिरोमणि एवं समाज सेवी संजय शर्मा ने किया।
इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश अरुण धवन वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा राष्ट्रीय कवि रजनीश शर्मा अभिनेता हितेश शर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। अभिनेता हितेश शर्मा ने भीम आर्मी के संस्थापक प्रोफेसर भीम सिंह की जीवन शैली को अपने ऊपर उभारकर उनका जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया।
सभा में आए लोगों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि साम्प्रदायिकता मुक्त भारत के निर्माण में हम घर घर जाकर अलख जगाकर समाज को एक सूत्र में पिरोना है। साथ ही भारत को आजाद कराने वाले महान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद कर राष्ट्र को मजबूत बनाना है। कार्यक्रम में आए सभी महानुभावों का आयोजकों ने शाॅल उढाकर और महान क्रांतिकारियों के चित्र से सुशोभित टेबल घड़ी देकर सम्मान किया।