असल न्यूज़: कापसहेड़ा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक झपटमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश ने पुलिस टीम पर दो गोली चला दी। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में बदमाश के पैर में गोली लगी।
यह भी देखें:-
पुलिस ने घायल बदमाश को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान कापसहेड़ा निवासी विपिन उर्फ काला बंदर (22) के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया है।
बदमाश पर पहले से झपटमारी, चोरी और शस्त्र अधिनियम के नौ मामले दर्ज है। वह वसंत कुंज साउथ थाना इलाके के एक मामले में वांछित था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कापसहेड़ा थाना पुलिस को 12 दिसंबर की रात विपिन के सलापुर खेड़ा इलाके में आने की सूचना मिली।
सूचना देने वाले ने बताया कि बदमाश के पास हथियार भी है। सूचना को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने उस इलाके में घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद वहां पहुंचे बदमाश को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश वहां से भागने लगा और बदमाश ने पिस्टल निकाल कर पुलिस टीम पर गोली चला दी।
बदमाश ने दो राउंड गोली चलाई, जिसमें से एक गोली हवलदार के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। हवलदार बाल-बाल बच गया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और बदमाश पर गोली चलाई। एक गोली उसके पैर में लगी और बदमाश वहीं गिर गया। उसके बाद पुलिस ने उसे कब्जे से कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।