असल न्यूज़: अगर आप नव वर्ष के आसपास परिवार के साथ माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि यात्रा मार्ग पर अगले तीन दिन और घोड़ा, पिट्ठू या पालकी सेवा नहीं मिलेगी। कटड़ा व भवन मार्ग पर व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। हालांकि श्राइन बोर्ड की बैटरी कार और हेलीकाप्टर सेवा जारी है।
कटड़ा में यात्रा मार्ग पर तारकोट मार्ग से सांझीछत्त के बीच बन रही रोपवे परियोजना का विरोध कर रही संघर्ष समिति ने अपने 72 घंटे के बंद के आह्वान को 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। समिति हिरासत में लिए अपने सदस्यों को रिहा करने व रोपवे का काम बंद करने की मांग कर रही है। इसको लेकर कटड़ा के भूख-हड़ताल व प्रदर्शन जारी हैं।
यह भी देखें:-
युवाओं ने भूख हड़ताल जारी रखी
हिरासत में लिए गए समिति के 15 सदस्यों की न्यायिक हिरासत तीन जनवरी तक बढ़ा दी गई है। कटड़ा में 72 घंटे के बंद की समय सीमा शुक्रवार शाम तक थी। शुक्रवार को वर्षा के बीच भी कटड़ा के चिंतामणि मंदिर परिसर में महिलाओं ने प्रदर्शन जारी रखा। दूसरी तरफ कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर युवाओं ने भूख हड़ताल जारी रखी।
इस दौरान दो और युवक की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। प्रदर्शनकारी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जुगल किशोर शर्मा ने घोषणा की कि बंद तीन दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर दो लंगर शुरू
श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। शनिवार से कटड़ा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में दो लंगर शुरू किए जा रहे हैं। इसके अलावा चाय और दूध भी श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू किया गया रोपवे का निर्माण नहीं रुकेगा। अंशुल गर्ग, सीईओ, श्राइन बोर्ड जब तक रोवपे परियोजना का निर्माण कार्य बंद नहीं होता और संघर्ष समिति के सदस्यों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी। इसी के समर्थन में कटड़ा के युवा भी भूख हड़ताल पर हैं। बंद 30 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। –
कर्ण सिंह, संघर्ष समिति के प्रवक्ता
यात्रा पर पड़ सकता असर कटड़ा में व्यापार के लिए दिसंबर का आखिरी सप्ताह पीक सीजन का होता है। इन दिनों देशभर से रोजाना 35 से 40 हजार श्रद्धालु यात्रा पर आते हैं। लेकिन इस बार बंद व हड़ताल के चलते प्रतिदिन यात्रा 21 से 25 हजार के बीच सिमट कर रह गई है।
यहां -यहां लगे हैं लंगर
आज से श्राइन बोर्ड के दो नये लंगर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में शुरू होंगे।
ताराकोट मार्ग, आद्कुंवारी व सांझीछत्त में लंगर जारी हैं।
बाणगंगा में भी लंगर के अलावा विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं के भी लंगर चल रहे हैं।
भोजनालय भी चल रहे हैं।