अजय शर्मा: आम आदमी पार्टी के नरेला विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार दिनेश भारद्वाज ने अलीपुर के बड़े शिव मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भाग लिया। इस पवित्र अवसर पर उन्होंने भक्तों के साथ मिलकर सुख-शांति और विकास के संकल्प को दोहराया।
बता दें दिनेश भारद्वाज ने इस मौके कहा कि आध्यात्मिक कार्यक्रम हमें समाज और क्षेत्र के विकास के लिए प्रेरणा देते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों के कल्याण और दिल्ली के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त की साथ ही अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में लगातार हो रहे विकास में अपना सहयोग देने की बात कही और आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को विजई बनाने के लिए वहां मौजूद लोगों से आग्रह भी किया
बताते चले बीते दो दशक से नरेलस विधानसभा की सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है और इस बार दिनेश भारद्धाज पर आम आदमी पार्टी ने देव खेला है
यह भी देखें:-