असल न्यूज़: उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में दिल्ली विकास प्राधिकरण DDA की बैठक हुई। इस दौरान एक विशेष आवास योजना को मंजूरी दी। इसके तहत नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में फ्लैट खरीदने वालों को 25 फीसदी छूट मिलेगी।
यह भी देखें:-
बता दें उपराज्यपाल ने कहा कि यह योजना दिल्ली के निर्माण श्रमिकों और अन्य विशेष वर्गों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। डीडीए ने सुनिश्चित किया कि योजना के तहत लगभग 700 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) फ्लैट्स नरेला में उपलब्ध होंगे, जिनका लाभ निर्माण श्रमिकों को मिलेगा। इसके अलावा अन्य श्रेणियों के लिए सिरसपुर और लोकनायकपुरम में फ्लैट्स की पेशकश की जाएगी। योजना मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
किन्हें मिलेगा लाभ
योजना का लाभ निर्माण श्रमिकों, पीएम-विश्वकर्मा और पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों, कैब ड्राइवरों, महिलाओं, एससी व एसटी वर्ग, वीर नारियों, पूर्व सैनिकों, गैलेंट्री अवार्डी और दिव्यांगजनों को मिलेगा।
110 फ्लैट्स ई-ऑक्शन से बेचे जाएंगे
डीडीए ने विशेष आवास योजना-2025 की भी घोषणा की है। इसमें वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, अशोक पहाड़ी और जहांगीरपुरी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 110 फ्लैट्स की बिक्री की जाएगी। इन फ्लैट्स में सात एचआईजी, 58 एमआईजी और 45 एलआईजी फ्लैट्स शामिल हैं। इन फ्लैट्स को ई-ऑक्शन से बेचा जाएगा।
रेलवे भूमि पर आवासीय क्षेत्र बनेगा : डीडीए ने शकरपुर में स्थित 4.63 हेक्टेयर रेलवे भूमि के उपयोग को बदलने का निर्णय लिया है। इस भूमि का उपयोग अब आवासीय क्षेत्र के रूप में किया जाएगा। रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने इसे समूह आवास परियोजना के लिए विकसित करने की योजना बनाई है। इस बदलाव के लिए अब एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा, ताकि लोग इस पर आपत्तियां या सुझाव दे सकें।