Saturday, January 18, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRघने कोहरे के कारण थमी दिल्ली रफ्तार, 29 ट्रेनें लेट; देखें लिस्ट.

घने कोहरे के कारण थमी दिल्ली रफ्तार, 29 ट्रेनें लेट; देखें लिस्ट.

Delhi Weather: दिल्ली में मौसम विभाग ने गुरुवार को घने कोहरे और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया। इस दौरान कई स्थानों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। कोहरे का असर सड़क यातायात के साथ रेल और हवाई यातायात पर भी हुआ है। घने कोहरे के कारण 29 ट्रेनें देरी से चलीं और कई उड़ानों भी प्रभावित हुई है। बता दें कि दिल्ली व आसपास के कई क्षेत्रों में बुधवार रात से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला चल रहा है। सुबह की शुरुआत दिल्ली के लोगों की नींद बारिश के साथ खुली। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि इससे ठंड और बढ़ सकती है।

यह भी देखें:-

कोहरे के कारण 29 ट्रेनें लेट
भारतीय रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, 29 ट्रेने कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं –

12381 – पूर्वा एक्प्रेस

22437- एनवीटी हमसफर

12281 – बीबीएस दुरंतो

12367 – विक्रम शिला

12393 – एसयूएफ (आरआईपीबी-एनडीएलएस

12559 – एसयूएफ (बीएसबीएस-एनडीएलएस)

14049 – गोडा दिल्ली एक्सप्रेस

22811 – बीबीएस राजधानी

12301 – राडधानी होवराह

14205 – अयोध्या एक्सप्रेस

12229 – लखनऊ मेल

14042 – मसूरी एक्सप्रेस

12429 – एलकेओ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस

12557 – संपर्कक्रांती एक्सप्रेस

15127 – काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

22419 – सुहेर देव

14207 – पद्मावत एक्सप्रे

15273 – रेक्सुअल

12964 – मेवाड़ एक्सप्रेस

12723 – तेलंगाना एक्सप्रेस

12447 – यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

12121 – एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

12155 – आरकेएमपी एनजेडीएम एससएफ एक्सप्रेस

11841 – कुरज ककडे एक्सप्रेस

22221 – सीएसटीएम/राज एक्सप्रेस

12421 – एनईडी एएसआर एसएफ एक्सप्रेस

12437 – एससी एनजेडएम राजधानी

12324 – बीएमई एचडब्ल्यूएच एसएप एक्सप्रेस

14086 – सिरसा एक्सप्रेस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular