Saturday, April 19, 2025
Google search engine
Homeबड़ी खबरAuto Expo 2025: पराली और गोबर गैस से चलने वाली कार ने...

Auto Expo 2025: पराली और गोबर गैस से चलने वाली कार ने मचाई धूम.

असल न्यूज़: वाहन निर्माता कंपनियां बदलते पर्यावरण को बचाने के लिए अपने आपको तैयार कर रही हैं। अब तक सीएनजी, ईवी, एथेनॉल से चलने वाली कारें बाजार में आई थीं, लेकिन अब पराली और गोबर गैस से चलने वाली कार भी आ गई है। एक निजी निर्माता कंपनी ने इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया है। यह कार बाजार में धूम मचा रही है। इसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा है। खास बात है कि यह कार कम लागत में सफर तय करती है।

यह भी देखें:-

यही नहीं, कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) से चलने पर यह कार माइलेज भी अधिक दे रही है। सीबीजी को पराली और गोबर से तैयार किया गया है। इस कार को चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल या सीएनजी की जरूरत नहीं है। कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि सीबीजी भी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की तरह इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन है। इसे गाय के गोबर, पराली और सीवेज कचरे से तैयार किया जाता है। ऐसे में इसकी लागत बाकी अन्य ईंधन से कम आती है। उन्होंने कहा कि केवल इलेक्ट्रिक वाहनों पर निर्भर रहने के बजाय हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, सीबीजी और सीएनजी के इस्तेमाल से देश में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद मिल सकती है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत उजागर नहीं की है।

इनोवेशन देख हैरान हैं लोग
एक्सपो में नए-नए इनोवेशन देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां कंपनियां अपने नए व्हीकल लॉन्च और पेश कर रही हैं। दूसरी ओर कई ऐसी कंपनियां हैं, जो अपने उत्पाद से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। बाजार में ऐसे टायर आ गए हैं, जिससे वाहन की माइलेज बढ़ सकती है। यह लोगों को खूब लुभा रहे हैं। वहीं, हेलमेट में लाइट से लेकर मैप तक आ गया है। यह सफर को अच्छा बना रहा है। इनकी मामूली कीमत है।

युवाओं में बाइक का क्रेज
एक्सपो में कार ही नहीं बल्कि युवाओं में बाइक के प्रति क्रेज देखने को मिला। हर कोई सुपर बाइक्स का दिवाना है। इसमें अलग-अलग बाइक निर्माता कंपनी ने रेसिंग बाइक बाजार में उतारी है। यह सबका ध्यान खींच रही है। रेसिंग बाइक एमजीपी-30 व मोजों, रेसिंग बाइक के प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान को देखते हुए लांच की गई है। तीन रंगों में उपलब्ध बाइक में छह गियर हैं। फ्रंट के साथ ही इंडिकेटर को सुंदर रूप दिया है। सड़क पर पल भर में यह बाइक हवा से बातें करती नजर आएगी। कंपनी ने हालांकि अभी इनकी कीमत निर्धारित नहीं की है।

पसंदीदा वाहनों का दीदार करने का आज अंतिम मौका
भारत मंडपम में चल रहे ऑटो एक्सपो में पसंदीदा वाहनों का दीदार करने का आज अंतिम दिन है। 17 जनवरी से शुरू एक्सपो आज संपन्न हो जाएगा। वहीं यशोभूमि, द्वारका में चल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का अभिन्न अंग द कंपोनेंट्स शो मंगलवार को खत्म हो गया। इसमें सात देशों के एक हजार से अधिक प्रदर्शक शामिल हुए। पांच दिनों तक चले इस शो में हजारों लोग शामिल हुए। ऑटो एक्सपो में मंगलवार को भविष्य के लिए तैयार समाधान : कार्बन न्यूट्रलाइजेशन की राह पर सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें कार्बन तटस्थता प्राप्त करने के लिए अभिनव रणनीतियों, समाधानों और रूपरेखाओं पर चर्चा की गई।

एक्सपो में आए सितारे
मर्सिडीज बेंज इंडिया मंडप में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल और बॉलीवुड अभिनेता वेदांग रैना पहुंचे। इस दौरान मर्सिडीज जी-क्लास, जी 580 का एक ऑल-इलेक्ट्रिक को प्रदर्शित किया गया। वहीं बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मंडप में आए। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कार्तिक आर्यन को ब्रेजा के लिए ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया। इस दौरान कंपनी ने मोर पावर टू योर प्ले अभियान को लॉन्च किया।

ग्रेटर नोएडा में एयर टैक्सी से लेकर ड्रोन तक की प्रदर्शनी
बाजार में आने से पहले ही नई तकनीक से रूबरू होना चाहते हैं तो इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 (ऑटो एक्सपो) में आइए। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन से जुड़ी 25 कपंनियों ने अपनी नई तकनीक पेश की हैं। इसमें भविष्य के परिवहन की झलक भी मिल रही है। एयर टैक्सी से लेकर ड्रोन तक की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें एंट्री फ्री है। यह सब देखने के लिए आपके पास आज भर का ही मौका है, क्योंकि बुधवार को इसका आखिरी दिन है। आयोजकों ने बताया कि अर्बन मोबिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शो, अर्बन एयर मोबिलिटी पवेलियन, भारत कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट एक्सपो और टेक्नोलॉजी एंड सस्टेनेबल पवेलियन है। कंपनियां अपनी नई तकनीकी के साथ वाहनों और उपकरण को पेश कर रही हैं। हालांकि कंपनियों के प्रतिनिधि का कहना है कि भीड़ नहीं होने के कारण अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है।

कम लागत में आशियाना बनाएगी मशीन
घर बनाने के लिए ईंट, कंक्रीट ब्लॉक और शटरिंग के खर्च से लोगों को छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है। ग्रेरटर नोएडा में नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो एंड सेंटर मार्ट में एक कंपनी ने 3डी प्रिंटिंग मशीन पेश की है, जो घर के लेआउट को मशीन में फीडकर निर्माण कार्य करती है। दीवार में पानी की पाइपलाइन और इलेक्ट्रिक वायरिंग भी करती है।

एजेक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर डॉ. मल्लिकार्जुन ने बताया कि प्रिंट करने से पहले मशीन में मैटेरियल को फीड करना होता है। 3डी प्रिंटर से घर के निर्माण में बिल्डिंग मैटेरियल की लागत में 35 प्रतिशत, समय में 50 प्रतिशत और मजदूर की लागत में 50 से 80 फीसदी तक कमी आ जाती है। 3डी प्रिंटिंग मशीन से बने घर पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments