असल न्यूज़: प्रयागराज के महाकुंभ की छटा दिल्ली में भी दिखाई देगी। गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर निकलने वाली यूपी की झांकी में इस बार महाकुंभ 2025-स्वर्णिम भारत की विरासत और विकास को प्रदर्शित करेगी। इसमें पवित्र गंगा, अविरल यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर हो रहे महाकुंभ का दिव्य स्वरूप दिखेगा। बुधवार को दिल्ली कैंट परेड ग्राउंड स्थित गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रीय रंगशाला शिविर के प्रेस प्रिव्यू में इसकी झलक भी दिखी।
यह भी देखें:-
दिलचस्प यह कि इसमें समुद्र मंथन से निकलने वाले 14 रत्नों को भी दिखाया गया है। एलईडी स्क्रीन पर झांकी में शाही स्नान के लिए जाते अखाड़ों का कारवां दिखेगा। वहीं, इसके प्लेटफार्म पर समुद्र मंथन की पौराणिक कथा को चित्रित गया है। इसके पिछले हिस्से में समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों को दर्शाया गया है। इसमें हलाहल विष, कामधेनु, उच्चै श्रवा घोड़ा, ऐरावत हाथी, कौस्तुभ मणि, कल्पद्रुम, रंभा अप्सरा, लक्ष्मी, वारुणी, चंद्रमा, पारिजात वृक्ष, शंख, धन्वंतरि, अमृत शामिल हैं।
अत्याधुनिक तकनीक का दिखेगा असर
‘महाकुंभ’ में अपनाई जा रही तकनीक, प्रबंधन और डिजिटलीकरण भी दिखेगा। इसके लिए हाईटेक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को प्रमुखता से दिखाया गया है। इसकी करोड़ों लोगों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन का नमूना देखकर देश-दुनिया हैरत में होगी। इतने बड़े पैमाने पर होने वाली आयोजन की भव्यता का नजारा पूरी दुनिया कर्तव्य पथ से देखेगा।