Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCR"भूतईया"तालाबंदी से चांदनी चौक वासी हलकान।

“भूतईया”तालाबंदी से चांदनी चौक वासी हलकान।

नई दिल्ली (सं.)। पुरानी दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक से जुड़े नई सडक पर आज तड़के ताला लगाकर स्थानीय लोगों व उनकी आवाजाही को रोक दिया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शाहजहांनाबाद विकास बोर्ड की आड़ में ये तालाबंदी की गई है।इस घटना के होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग टाउन हाल के सामने सडको पर इकठ्ठा हो गए और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगें।

क्षेत्र के स्थानीय भाजपा के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार गुप्ता ने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए चांदनी चौक के स्थानीय निवासियों के साथ अन्याय बताया। इस दौरान चांदनी चौक के भाजपा प्रत्याशी सतीश जैन भी मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों से बात की सुमन कुमार गुप्ता ने कहा कि जब से केजरीवाल सरकार आई है चांदनी चौक की स्थिति बद से बदतर हो गई है। शाहजहांनाबाद विकास बोर्ड क्षेत्र के विकास की जगह विनाश करने पर लगा है।

 

उन्होंने कहा कि अब स्थानीय नागरिकों को परेशान करने के लिए चांदनी चौक की चारों तरफ से तालाबंदी की जा रही है जिससे ना केवल व्यापारी वर्ग बल्कि यहां का स्थानीय नागरिक भारी परेशानी से जूझेगा। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सांसद प्रवीण खंडेलवाल को सूचित किया गया तो उन्होंने उच्चाधिकारियों से बात कर ताला खुलवाया। साथ ही तालाबंदी से पुलिस यातायात पुलिस व अन्य एजेंसिंयो ने हाथ खींच लिए सवाल ये है कि अब इस विषय में कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है तो क्या यह तालाबंदी “भूतो”ने कर दी। गुप्ता ने स्पष्ट किया कि चांदनी चौक क्षेत्र की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments