असल न्यूज़: दिनांक 26 जनवरी, 2025 को नेहरु युवा केंद्र जिला उत्तरी दिल्ली अलीपुर द्वारा जिला प्रशासन अलीपुर के सहयोग से गणतंत्र दिवस समारोह जिला प्रशासन कार्यालय के प्रागण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ जिला मजिस्ट्रेट यश चौधरी आई.ए.एस. ने कार्यक्रम में आये प्रतिभागियों और बच्चों के साथ मिल कर दीप प्रजुल्लित किया।
इसके पश्चात् जिला अधिकारी महोदय व् अन्य मेहमानों का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया गया। मती पूनम शर्म उपनिदेशक नेहरु युवा केंद्र जिला उत्तरी ने स्मृति चिन्ह व् माय भारत की टी-शर्ट व् कैप दे कर जिला अधिकारी महोदय का स्वागत किया श्री यश चौधरी ने कार्यक्रम में आये सभी का स्वागत किया और गणतंत्र दिवस की बधाई दी उनहोंने कहा कि भारत के सविंधान के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि आज की पीडी को भारत के सविंधान के बारे में जरूर पड़ना चाहिए और इसके बारे में जागरूक होना चाहिए उनहोंने सबसे अनुरोध किया कि 5 फ़रवरी, 2025 को मतदान दिवस पर सभी अपने वोट के अधिकार को प्रजोग करें और वोट डालने जाएँ
गणतंत्र दिवस के अवसर कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलीपुर, सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर 1, नरेला एवं युवा क्लब से आये रेमो के प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिला अधिकारी द्वारा सभी को प्रमाण पत्र भी दिया गए जिला अधिकारी द्वारा नेहरु युवा केंद्र अलीपुर को जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कर्ष्ठ व् सहारनीय कार्य करने के लिए सम्मान पत्र और मोमेंटो दिया गया कार्यक्रम के अंत में श्री अंकुर मेशराम अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अलीपुर द्वारा कार्यक्रम में आये सभी का धन्यवाद किया गया और 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी
आज के गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में अंकुर मेशराम अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, अलीपुर, अमन सिंह लोहान, सब डिवीजन मजिस्ट्रेट अलीपुर सुश्री महिमा तोमर सब डिवीजन मजिस्ट्रेट नरेला रजत मेह्रोह्त्रा सब डिवीजन मजिस्ट्रेट मुख्यालय जिला प्रशाशन कार्यालय अलीपुर हरी प्रकाश ए.पी.ए नेहरु युवा केंद्र जिला उत्तरी दिल्ली सुश्री अंशु कुमारी प्रथम खो-खो वर्ल्डकप 2025 दिल्ली विजेता सुश्री लक्ष्मी ओझा अन्तराष्ट्रीय खो-खो खिलाडी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज शर्मा द्वारा किया गया