नई दिल्ली। इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी.)के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व प्रधान विजय शर्मा ने पूरी दिल्ली के ब्राह्मण परिवारों से एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की है। श्री शर्मा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में दिल्ली की हालत बद से बदतर हो गई है केजरीवाल सरकार ने पूरे कार्यकाल में कभी भाजपा तो कभी उपराज्यपाल पर काम ना करने देने के घटिया आरोप लगाए लेकिन आम नाममात्र के निम्न वर्ग को बिजली पानी और महिलाओं को फ्री बस यात्रा करवाकर दिल्ली को पूरी तरह लूटा है। श्री शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा राजधानी में विकास की बहार देखना चाहता है।
उन्होंने कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति सम्मान चाहता है लेकिन केजरीवाल सरकार ने ब्राह्मणों के हित में कुछ नही किया इसलिए इस बार राजधानी दिल्ली में भी परिवर्तन कराकर भाजपा को लाना है और दिल्ली के विकास में नई तेजी लानी है। इस अवसर पर सभा के प्रबुद्ध ब्रह्मनायक पं.सुरेन्द्र शर्मा राम अवतार शर्मा उमेश शर्मा विपिन शर्मा डी.के.भार्गव धीरेन्द्र देव शर्मा चित्रेश शर्मा प्रदीप शर्मा श्रीमती किरण त्रिपाठी राधा शर्मा लखमीचंद शर्मा महेंद्र शर्मा तीरथ प्रकाश वत्स बीना शर्मा सहित सैकड़ों ब्राह्मण परिवारों ने पूरी दिल्ली में भाजपा सरकार लाने का संकल्प लिया।