Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCR16 वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन

16 वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन

असल न्यूज़: (नीति सेन) मेरा युवा भारत नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार राज्य कार्यालय दिल्ली एवं मेरा भारत नेहरू युवा केन्द्र उत्तरी दिल्ली, दिल्ली एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 16वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 13 फरवरी 2025 से 19

फरवरी 2025 तक आनन्द ‘धाम ट्रस्ट नांगलोई नज़फगढ़ रोड, लोक नायक पुरम बक्करवाला, दिल्ली में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 13 फरवरी 2025 को सायं 04:00 बजे किया जाएगा एवं समापन समारोह दिनांक 19 फरवरी 2025 को सुबह 11:30 बजे संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, झारखंड एवं उड़ीसा के नक्सल प्रभावित 5 जिलों – कांकेर, मोहल्ला मानपुर से कुल 200 युवा प्रतिभागी एवं 20 अनुरक्षक अधिकारी भाग लेंगे।

ये युवा प्रतिभागी सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ की यूनिटं एवं माय भारत की ओर से चयनित किए गए सुकमा, वेस्ट सिंहभूम एवं कंधमाल कार्यकरम का मुख्य उदे्य युवाओं को राष्ट की मुख्य धारा के साथ जोड़ना, उन्हें राषट्रीय एकता, अखण्डता, सहिष्णुता, भाईचारा एवं भारतीय संस्कृति से परिचित कराना है।

इस उदैश्य को प्रापत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ प्रतिभागियों को सीआरपीएफ इकाई एवं भारत के गौरवशाली ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। इस अवसर पर एक प्रेस वार्ता में श्रीमती पूनम शर्मा, उपनिदेशक, माय भारत नेहरु युवा केन्द्, जिला उत्तरी दिल्ली ने बताया कि इस सात दिन के कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ होंगी। इनमें प्रमुख हैं हौंडा मोटर्स, मानेसर का दौरा, इंद्रपर्थ सूचना प्री्ोगिकी संस्थान दिल्ली

(आईआईआईटी-दिल्ली) दिल्ली का एक्सपोजर विजिट एवं इनक्यूबेशन सैंटर और इनोवेशन लैब का दौरा और छात्रों के साथ बातचीत, मेट्रो सवारी, सीआरपीएफ इकाई का दौरा, संवैधानिक अधिकारियों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, प्रेरणादायक वक्ताओं, हरी प्रकाश व विभिन्न क्षेतों खेल, उद्योग, कला, आदि) के उपलब्धियों के साथ संवादात्मक सत्र, सरकारी विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ संवाद, दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण के साथ साथ महामहिम राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के साथ मुलाकात भी हो सकती है।

शैक्षणिक सत्रों में प्रशासन एवं समाज के विभिन्न अधिकारी तथा विशेषज्ञ व्यक्ति युवाओं प्रेरित करेंगे। प्रतिभागी इस कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्रो की सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन करेंगे। गृह मंत्रालय, भारत सरकार का यह मह्वपूर्ण कार्यक्रम इन युवाओं को देश की प्रगति और विकास से सीधे जोड़ने का महत्वपूर्णमाध्यम बनेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनानेहेतु समाज के विभिन्नप्रशासनिक विभागों का सहयोग रहेगा। आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम आदिवासी युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक मह्वपूर्ण पहल है; जिससे वेपरिवर्तन के वाहक बन सकेै और देश कै विकास मे पूर्णसहभागिता कर
सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments