Tuesday, April 8, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRआदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का सफल आयोजन

आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का सफल आयोजन

असल न्यूज़: मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र, उत्तरी दिल्ली के द्वारा आयोजित आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से 13 – 19 फरवरी, 2025 तक आनंद धाम ट्रस्ट, बक्करवाला, नांगलोई, दिल्ली में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में इसमें 200 युवा एवं 20 एस्कॉर्ट्स कुल 220 प्रतिभागी भारत के छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा राज्यों के पांच जिलों सुकमा, मोहल्ला मनपुर, कांकेर, वेस्ट सिंगभुम एवं कंधमल से प्रतिभाग किया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह दिनांक 19.2.2025 को किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती आशा लाकरा, ऑनरेबल सदस्य, एस टी कमिशन द्वारा किया गया। इस समारोह में अन्य गणमान्य अतिथियों में श्री योगेश मोहन दीक्षित, निदेशक, एलडब्ल्यूई डिवीजन, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, श्री जय पाल सिंह, ऐसीपी , पुलिस डिपार्टमेंट, डॉ. लाल सिंह, राज्य निदेशक, दिल्ली राज्य और श्री एम.एल. तिवारी, को ऑर्डिनेटर, आनंद ट्रस्ट, श्री आर के सोनी, सहायक निदेशक, दिल्ली राज्य एवं श्रीमती अंजली चौधरी, जिला युवा अधिकारी, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली आदि शामिल थे।

आदिवासी युवाओं के विकास और सशक्तिकरण के उद्देश्य से कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्रों का आयोजन किया गया। इनमें करियर मार्गदर्शन, साइबर सुरक्षा, वित्तीय साक्षरता और धोखाधड़ी से बचाव, सामाजिक मीडिया सुरक्षा और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को उद्योग यात्रा के तहत होंडा मोटर्स, मानेसर, गुरुग्राम की फैक्टरी का दौरा कराया गया। कार्यक्रम में वित्तीय और डिजिटल साक्षरता पर सत्र आयोजित किए गए। श्रीमती सुचिता, दिल्ली एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने एचआईवी / एड्स और नशीली दवाओं के उपयोग पर जागरूकता सत्र लिया। विशेष सत्र: वित्तीय समावेश, बैंकिंग योजनाओं, प्रधानमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं पर सरकार की पहल, मुद्रा योजना, स्टैन्ड उप इंडिया, स्टार्ट उप इंडिया आदि पर श्री अनिल गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक उत्तरी दिल्ली ने सत्र लिया | श्री जय इन्द्रप्रस्थ कंसल्टेंसी द्वारा उघमिता और व्यापारिक अवसर जिसमें जनजातीय उत्पादों की पहुँच बढ़ाने पर सत्र आयोजित किए गए। साथ ही, श्रीमती सुचिता ने एचआईवी / एड्स जागरूकता और नशीली दवाओं के उपयोग पर सत्र लिया।

सात दिवसीय आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्रों से साथ, देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता, युवा संसद और सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

सभी प्रतिभागियों को सीआरपीएफ की पांचवीं बटालियन का दौरा कराया गया, जिसमें उन्होंने सेना में भर्ती प्रक्रिया और हथियारों की जानकारी ली। इसके बाद, आईआईआईटी दिल्ली की यात्रा कर छात्रों के साथ इंटरएक्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ड्रोन और खेतीबाड़ी की नई तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की, साथ ही सबको इन्क्यबेशन और इनोवैशन लैब का दौरा कराया गया । आईआईआईटी दिल्ली द्वारा सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट उपहार एवं पीजा भी खिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों और सत्रों के अलावा, सभी प्रतिभागियों को CRPF कैंप, होंडा मोटर्स फैक्टरी, आईआईआईटी दिल्ली और अन्य प्रमुख स्थलों का दौरा कराया गया। इन स्थानों पर उन्हें उद्योग और टेक्नोलॉजी की दुनिया की जानकारी दी गई।

समापन समारोह कार्यक्रम में अदारणीय श्री सुधांशु जी महाराज, मुख्य अतिथि की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री युवराज बोध, नेशनल वाइस प्रेसिडेंट, एस टी कमिशन, श्री दीक्षांत, आनंद ट्रस्ट और श्री सुनील कुमार, आईसीसीआर थे। समापन समारोह में युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि उन्हें दिल्ली दर्शन, शैक्षणिक सत्रों और विभिन्न गतिविधियों से बहुत कुछ सीखने को मिला।

नेहरू युवा केंद्र उत्तरी दिल्ली द्वारा आयोजित समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को पानी की बोतल, दो-दो बैग, किट, स्मृति चिन्ह, डायरी, पेन और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह ने न केवल प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया, बल्कि उन्हें उनके प्रयासों के लिए सराहना भी दी। ऐसे आयोजन युवाओं के आत्मविश्वास और प्रेरणा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान माननीय श्री जुएल ओराम जी, केन्द्रीय मंत्री, आदिवासी मामले भारत सरकार के साथ मुलाकात कराई गई, उन्होने आदिवासी युवाओं के साथ संवाद किया और एवं साथ ही अनुसूचित जनजाति 22वां स्थापना दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम के समापन के उपरान्त भोजन कराया गया एवं बैग उपहार के रूप में वितरित किये गये। साथ में समस्त प्रतिभागियों के साथ ग्रुप फोटो भी कराया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नेहरू युवा केंद्र उत्तरी दिल्ली, आनंद धाम ट्रस्ट और सभी स्वयंसेवकों का विशेष आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की सफलता में सभी अधिकारियों, स्वयंसेवकों और सहभागियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री हरी प्रकाश, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, जिला उत्तरी दिल्ली एवं श्रीमती रंजीता तिवारी ने किया।

श्रीमती पूनम शर्मा, उप-निदेशक, मेरा युवा भारत उत्तरी दिल्ली के धन्यवाद ज्ञापन में कार्यक्रम के पूरे आयोजन को सार्थक एवं सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों, स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया जिन्होंने कार्यक्रम में सात दिन अपनी सेवा दी। उन्होंने अतिथियों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों का उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया। राज्य निदेशक, दिल्ली राज्य के निर्देशन में, आनंद धाम ट्रस्ट की पूरी टीम, श्री आर के सोनी, सहायक निदेशक, श्री हरी प्रकाश, लेख एवं कार्यक्रम सहायक, श्री पंकज, श्री अशोक, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों श्री तरुण, श्री सूरज, श्री साहिल एवं सुश्री नरगिस के विशेष सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पूरे आयोजन में सभी का योगदान अमूल्य रहा और इसके सफलतापूर्वक संपन्न होने में सभी की मेहनत और समर्पण सराहनीय है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments