Sunday, March 9, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRसावधान ! बदलते मौसम में किडनी व शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

सावधान ! बदलते मौसम में किडनी व शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

नई दिल्ली। बदलते मौसम में अपना और अपने परिवार की देखभाल करके हम मानव जीवन बचा सकते हैं ख़ासतौर पर किडनी और शुगर के मरीजों के साथ-साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की इम्यूनिटी पावर काफी कमजोर हो जाती है इसलिए विशेष सावधानी बरत कर हम उनके जीवन को बचा सकते हैं।

वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज सफदरजंग अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ हिमांशु वर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के बाद एक विशेष प्रकार के वायरस ने पैर फैलाए हुए हैं जिससे की मरीज के खांसने पर उसकी छाती से आवाज आती है जुकाम और बुखार हो जाता है जिससे टाईफाइड और निमोनिया जैसी बीमारी हो जाती है।

डाक्टर वर्मा ने कहा कि इस बदलते मौसम में गर्म कपड़ों का अभी 15 दिन और नही करना है साथ ही गर्मी लगने पर पंखा बिल्कुल ना चलाए स्ट्रीट फूड ना खाएं भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें किडनी और शुगर के मरीज विशेष एहितायात बरतें। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है इसलिए हमारा अपना जीवन बचाने के लिए हमें स्वयं आगे आना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments