पूर्वी दिल्ली। श्री हनुमान मंदिर (पंजी.) समिति,ई-3, गली नं .6, ब्रह्मपुरी के तत्वावधान में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 36 वीं शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। मंदिर के महंतश्री सतीश भाई ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ मक्की सराय शाहदरा से किया गया। 501 सुहागिन महिलाओं ने कलश धारण कर यात्रा की अगुवाई की। तत्पश्चात बैंड बाजो के साथ करीब 30 भव्य झांकियों के साथ यात्रा शाहदरा, रोहताश नगर, शिवाजी पार्क, हनुमान रोड़, मौजपुर,घौंडा, ब्रह्मपुरी मेन रोड,गली नं.10 ब्रह्मपुरी,एक्स ब्लाक ब्रह्मपुरी होती हुई.
वापस श्री हनुमान मंदिर,गली नं .6 पहुंची। मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए। सतीश भाई ने बताया, कि भक्तो ने श्री हनुमान बाबा के भव्य हिंडोले में विराजमान हनुमान बाबा की आरती उतारी। यात्रा के भव्य स्वागत में राजनेता,धर्म गुरुओं, समाजसेवी संगठनों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। प्रसाद और भंडारे का भी वितरण किया गया।