नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली का दिल कही जाने वाली पुरानी दिल्ली में संविधान रचियता बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की करीब 7 फुटी काॅपर निर्मित आदमकद प्रतिमा का अनावरण धूमधाम से उनके जन्मोत्सव के पूर्व दिवस पर किया गया। बाबा साहब के अनुयायी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन डीडीए फ्लैट काली मस्जिद दिल्ली-6 के प्रधान मान्यवर नरेश कुमार अभिरक्षक अजय महरौलिया महामंत्री अजय कुमार के अथक प्रयास से सरकार द्वारा चिन्हित भूमि पर प्रतिमा का भव्यता के साथ अनावरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ पूर्व सांसद दुष्यंत गौतम भाजपा दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा पू्र्व विधायक राजकुमार आनंद निगम पार्षद किरणबाला मानव संरक्षण कल्याण संगठन की अध्यक्षा पूजा शर्मा सहित भारी संख्या में बाबा साहब के आदर्शों को मानने वाले अनुयायी मौजूद थे।
इस अवसर पर भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि संविधान के रचियता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान को बदलने के विषय में कुछ विपक्षी राजनैतिक दलों अस्त्र बनाकर चुनावी फायदे के रुप में इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने साफ कर दिया है कि बाबा साहब द्वारा रचित संविधान अटल है और इसको हमारी सरकार के होते कोई नहीं बदल सकता। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि राजधानी दिल्ली में और वो भी पुरानी दिल्ली क्षेत्र में स्वयं करीब 7.50 लाख रुपयो की लागत से बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण करके आरडब्ल्यूए काली मस्जिद के निवासियों ने सिद्ध कर दिया कि बाबा साहब के प्रति पूरा देश सम्मान करता है। सामाजिक संगठन के नेत्री पूजा शर्मा ने कहा कि राष्ट्र के संविधान के रचियता बाबा साहब ने हिन्दुस्तान के इतिहास को संविधान की स्थापना कर गौरवमयी बनाया जिससे की आज भारतवर्ष विश्व में लोकतंत्र का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र कहला रहा है।इस अवसर पर संस्था ने आए हुए मेहमानों का जोरदार स्वागत किया।