असल न्यूज़: अगर आप भी अक्सर ATM से पैसे निकालते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. 1 मई 2025 से ATM से फ्री लिमिट के बाद कैश निकालना महंगा होने वाला है. रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM चार्ज बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. यानी अब हर बार फ्री लिमिट खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर आपकी जेब पर थोड़ा ज्यादा बोझ पड़ेगा. आइए जानते हैं इस बदलाव से आम आदमी पर क्या असर होगा और कैसे इससे बचा जा सकता है.
कितनी बढ़ गई है ATM से पैसे निकालने की फीस?
अब तक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद ATM से कैश निकालने पर 21 रुपये चार्ज लगता था. लेकिन 1 मई 2025 से हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये देना होगा. यानी अगर आपने फ्री लिमिट के बाद ATM से पैसे निकाले, तो हर बार 2 रुपये ज्यादा देने होंगे. जो लोग महीने में कई बार ATM का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह खर्च बढ़ जाएगा.
फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में नहीं किया गया कोई बदलाव
फ्री लिमिट को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी ग्राहक अब भी अपने बैंक के ATM से हर महीने 5 बार फ्री में ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.इसके अलावा, मेट्रो शहरों में किसी दूसरे बैंक के ATM से 3 फ्री ट्रांजैक्शन, नॉन-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती रहेगी. अगर आप तय लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं, तभी नया चार्ज लागू होगा.
छोटे बैंकों के ग्राहकों पर ज्यादा असर
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ATM चार्ज बढ़ने का सबसे ज्यादा असर छोटे बैंकों के ग्राहकों पर पड़ेगा. छोटे बैंकों के पास कम ATM होते हैं और वे बड़े बैंकों के नेटवर्क पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में अगर फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म हो गई, तो इन ग्राहकों को हर बार ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. ऐसे में ज्यादा चार्ज से बचने के लिए कुछ ग्राहक बैंक बदलने का भी सोच सकते हैं ताकि उन्हें ज्यादा बार फ्री में ट्रांजैक्शन की सुविधा मिले.
ATM चार्ज बढ़ाने की क्या है वजह?
बैंकों और थर्ड पार्टी ATM ऑपरेटर (जैसे व्हाइट-लेबल ATM कंपनियां) लंबे समय से चार्ज बढ़ाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि ATM ऑपरेट करने का खर्च काफी बढ़ गया है और उन्हें नुकसान हो रहा है. इस पर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने RBI से चार्ज बढ़ाने की सिफारिश की, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. इसलिए 1 मई से ये नया नियम लागू हो जाएगा.
जान लें इससे बचने का तरीका
अगर आप महीने में एक-दो बार ही ATM से पैसे निकालते हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. लेकिन जो लोग बार-बार ATM से कैश निकालते हैं, उनके लिए कुछ आसान टिप्स बता दे रहे हैं…
- फ्री लिमिट के अंदर ही ट्रांजैक्शन करें.
- ज्यादा से ज्यादा अपने बैंक के ATM का ही इस्तेमाल करें.
- डिजिटल पेमेंट, UPI या मोबाइल वॉलेट जैसे ऑप्शन का ज्यादा इस्तेमाल करें ताकि कैश की जरूरत कम पड़े.
इस तरह थोड़ी समझदारी से आप नए बढ़े हुए चार्ज से आसानी से बच सकते हैं.