नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भयंकर गर्मी के बीच करीब 125 वर्ष पुरानी संस्था बड़ी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल (पंजी.)सभा द्वारा भयंकर गर्मी को देखते हुए दिल्ली नगर निगम के प्रमुख बाडा हिन्दुराव अस्पताल में मरीजों व उनके तीमारदारो को झुलसती गर्मी से राहत दिलवाने के लिए 100 सीलिंग फैन भेंट किए गए। सभा के प्रधान संजय सिंघल महामंत्री सुमन कुमार गुप्ता समाजसेवी अतुल गुप्ता के प्रयास से दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह व अस्पताल के मैडिकल सुपरिटेंडेंट को सौंपे गए।
दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल सभा का इनके समस्त पदाधिकारियों का जीवन हमेशा समाज सेवा में समर्पित रहा है निगम बोध घाट हो या यमुना मां की दिव्य आरती का संकल्प हो सभा ने हमेशा अपनी अग्रणीय भूमिका निभाई है जिसकी बदौलत आज निगम बोध घाट जैसा पवित्र स्थल भगवान शिव के आराध्य केन्द्र के रुप में संचालित है। रविवार और मंगलवार को रात्रि में वासुदेव घाट पर भव्य आरती का आयोजन कर रही है इसी दिशा में आज हिन्दुराव अस्पताल के मरीजों व उनके तीमारदारो के लिए 100 पंखे प्रदान कर मानव सेवा का एक ज्वलंत उदाहरण पेश किया है। श्री सिंह ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पुनीत कार्य में सभा के निमंत्रण पर शामिल हुआ। इसके लिए मैं हृदय की गहराईयों से संजय सिंघल जी सुमन कुमार गुप्ता जी व अतुल गुप्ता सहित पूरी सभा का आभार व्यक्त करता हूं।