Saturday, July 26, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRशाहदरा बार एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी हर्षदीप बेनीवाल की भूख हड़ताल का...

शाहदरा बार एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी हर्षदीप बेनीवाल की भूख हड़ताल का दूसरा दिन।

पूर्वी दिल्ली। शाहदरा बार एसोसिएशन कड़कड़डूमा कोर्ट के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री हर्षदीप बेनीवाल ने दूसरे दिन भी अपनी भूख हड़ताल जारी रखी। कड़कड़डूमा कोर्ट से एनआई डिजिटल कोर्ट के स्थानांतरण का वकील विरोध कर रहे।कोर्ट खुलने के बाद से धरना और अब भूख हड़ताल से वकीलों में खासा रोष है। दूसरे दिन भूख हड़ताल पर बैठे ज्वांइट सैक्रेटरी हर्षदीप बेनीवाल ने बताया,कि चैक बाउंस मामले में शाहदरा बार एसोसिएशन से पूछे बिना राउज ऐवेन्यू कोर्ट में स्थानांतरित करना एक तुगलकी फरमान है जबकि इससे पूर्व बार एसोसिएशन से संपर्क किया जा सकता था लेकिन ऐसा नही हुआ।

श्री बेनीवाल ने कहा,कि बार एसोसिएशन इसका विरोध करती है यदि जल्द ही इस निर्णय को वापिस नहीं लिया गया,तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।श्री बेनीवाल ने बताया,कि एसोसिएशन के अध्यक्ष वी.के.सिंह, सचिव नरवीर डबास,आर.के.कोचर,डी.के.सिंह(सदस्य बीसीडी), सुमित जैन,सनाफ खान,शिवम चौधरी, अब्दुल राऊफ,लव सिरोही, विष्णु शर्मा,अजय प्रताप सिंह,सहित भारी संख्या में वकील एकजुट होकर इस अन्याय का विरोध करते रहेंगे।

हर्षदीप बेनीवाल
ज्वाइंट सेक्रेटरी
शाहदरा बार एसोसिएशन, कड़कड़डूमा कोर्ट, दिल्ली
मो.9990778804

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments