Friday, July 25, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRनिगम स्थायी समिति अध्यक्षा ने श्मशान घाट में लगाया "एक वृक्ष मां...

निगम स्थायी समिति अध्यक्षा ने श्मशान घाट में लगाया “एक वृक्ष मां के नाम”.

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर “एक पेड मां के नाम” का अनुसरण करते हुए दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति की अध्यक्षा श्रीमती सत्या शर्मा ने श्रावण माह के पहले सोमवार को महादेव के सबसे शुद्ध और पवित्र स्थल निगम बोध घाट जमना बाजार दिल्ली में पौधारोपण किया।घाट की व्यवस्था और भव्यता बनाए रखने वाली बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल सभा लायंस क्लब आध्या फाउंडेशन के सामूहिक तत्वावधान में करीब 2000 पौधे रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।

निगम बोध घाट संचालन समिति के प्रमुख एवं बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल सभा के महामंत्री श्री सुमन कुमार गुप्ता (पूर्व निगम पार्षद) ने बताया,कि सभा के प्रधान श्री संजय सिंघल के निर्देश पर इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें स्थायी समिति की अध्यक्षा सत्या शर्मा ने बड़ी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल सभा के निगम बोध घाट को एक रमणीय स्थल के रूप में विकसित करने की सराहना की।

उन्होंने कहा,कि सभा ने संकल्प लिया है,कि इन सभी पौधो के रोपण को सदैव जीवित बनाए रखने के लिए सभा ने माली नियुक्त किए हैं,जो प्रतिदिन अपने परिवार के सदस्य की भांति इनकी पूरी देखभाल करेंगे।इस अवसर पर छवि गुप्ता,आयुष गर्ग,अनुज भार्गव,डा.संदीप कश्यप, मनीषा भार्गव, विशाल मिश्रा सहित सैकड़ों लोगों ने पौधारोपण किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments