Wednesday, July 23, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCRदिल्ली से नशीली दवाओं के सप्लाई का भंडाफोड़, गोरखपुर से भागीरथ पैलेस...

दिल्ली से नशीली दवाओं के सप्लाई का भंडाफोड़, गोरखपुर से भागीरथ पैलेस लाते थे नशे की खेप, 3 अरेस्ट

नई दिल्ली : भागीरथ पैलेस मार्केट में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई वाले एक गिरोह का क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है। आरोपी शाहदरा के हरीश खुराना (55), सोनिया विहार के गौतम सिंह, गोरखपुर के अमित गोयल (49) को गिरफ्तार किया गया है। इनसे प्रतिबंधित 2169 ट्रॉमाडोल कैप्सूल और एक स्कूटर बरामद किए गए है। पुलिस का दावा है कि यह प्रतिबंधित दवाइयां यूपी के गोरखपुर स्थित भालोटिया मार्केट दिल्ली भेजी जाती थीं।

यहां से सप्लाई हो रही थी नशीली दवाएं
डीसीपी (क्राइम) हर्ष इंदौरा ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल संदीप और विनोद को आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई की सूचना मिली थी। पता चला कि आरोपी हरीश ट्रॉमाडोल कैप्सूल की डिलिवरी करने 1 जून को तीस हजारी कोर्ट के पास आने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने शाहदरा के हरीश को 2160 कैप्सूल के साथ दबोच लिया। इससे पूछताछ से पता चला कि पूर्वी यूपी कीथोक दवा के मशहूर केंद्र भालोटिया मार्केट से इसकी सप्लाई दिल्ली की भागीरथ पैलेस मार्केट में हो रही है।

ज्यादा के लालच में बेचने लगा प्रतिबंधित दवा
जांच के बाद भागीरथ पैलेस में दुकान चलाने वाले गौतम सिंह और भालोटिया मार्केट के दवा कारोबारी अमित गोयल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी हरीश खुराना ने बताया कि वह 1990 से दवा सप्लाई का काम कर रहा है, जो दो बार एनडीपीएस केसों में अरेस्ट हो चुका है। वह 2024 में जेल से बाहर आया तो भागीरथ पैलेस में छोटी सी दुकान खोल आयुर्वेदिक दवाइयां बेचनी शुरू की। ज्यादा पैसा कमाने के लिए गौतम सिंह से प्रतिबंधित दवा खरीदने लगा, जो भागीरथ पैलेस में ही काम करता है।

कूरियर से भेजता था नकली दवाएं
आरोपी गौतम सिंह ने पुलिस को बताया कि भागीरथ पैलेस के बाहर दवाओं के पैकर के रूप में शुरुआत की। कुछ साल संघर्ष के बाद छोटी सी दुकान खोली। वह थोक रेट पर काउंटर दवाइयां और कॉस्मेटिक का सामान बेचने लगा। गोरखपुर के अमित गोयल के संपर्क में आया, जिससे ट्रॉमाडोल कैप्सूल मिलने लगे। इन्हें वह हरीश खुराना को बेचने लगा। अमित ने कहा कि गौतम ने अच्छा मुनाफा होने की वजह से ट्रॉमाडोल की डिमांड की थी, जिन्हें वह कूरियर से भेजने लगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments