नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बिंदापुर इलाके में शनिवार को नूंह की एक राजनीतिक पार्टी की अध्यक्ष रजिया बानो पर चाकू से हमला किया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। बता दें कि रजिया शनिवार शाम वह उत्तम नगर मार्केट गईं थीं। उसी दौरान एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
बता दें कि रजिया बानो सहित अन्य लोगों ने आरोपी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग करने का केस दर्ज किया है। शुरुआती जांच में पता चला कि इनके बीच स्कूटी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था।
चाकू से किया हमला
पुलिस सूत्रों के अनुसार रजिया द्वारका मोड़ के पास परिवार के साथ रहती हैं। पुलिस को शिकायत के मुताबिक रजिया ने बताया कि शनिवार शाम वह उत्तम नगर बाजार गईं थीं। इसी दौरान स्कूटी पर अंकित नाम का युवक आया। स्कूटी खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई और उसने चाकू से उन पर हमला किया।